India News Haryana (इंडिया न्यूज), Pat Cummins on Perth Test: इस समय बॉर्डर-गावस्कर सीरीज काफी चर्चाओं में है। वहीं इस सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलने वाला है। लेकिन हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के मन में भारत से डर साफ दिखाई दे रहा है। इस बात को खुद कंगारू कप्तान ने जाहिर किया है। दरअसल, ये सीरीज शुक्रवार यानी 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही है। ऑस्ट्रेलिया इस समय पिछली दो सीरीज में मिली हार का बदला चुकाने का प्रयास कर रही है। वहीं इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का बड़ा बयान सामने आया है। आइए जान लेते हैं कि उन्होंने अपने बयान में क्या कहा?
इस दौरान कंगारू कप्तान ने कहा कि चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) जोरदार होने वाली है। इस दौरान उन्होंने माना कि BGT में उनकी टीम पर ज्यादा प्रेशर है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि टीम के खिलाड़ियों को नकल करने की कोई जरूरत नहीं है। दरअसल एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कमिंस ने कहा,‘बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हमेशा से काफी चुनौतियों से भरी रही ही। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज तो और भी प्रतिस्पर्धी होगी।इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने माना कि उनकी टीम पर दबाव होगा जो भारत से पिछली चार टेस्ट सीरीज हार चुकी है। इस दौरान दिखा कि कहीं ना कहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के मन में एक बार फिर से हारने का डर बैठा हुआ है।
इतना ही नहीं कमिंस ने भारतीय टीम को चुनौती बताते हुई कहा कि, अपनी धरती पर खेलते समय हमेशा दबाव रहता है । भारत की टीम काफी प्रतिभाशाली है और यह अच्छी चुनौती होगी, लेकिन हम बहुत आगे की नहीं सोच रहे हैं। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने कहा,बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतना शानदार होगा। भारतीय टीम बहुत अच्छी है, लेकिन हमारी तैयारी भी पक्की है। अब देखना ये है कि क्या ऑस्ट्रेलिया भारत को मात दे पाएगी या हर बार की तरह हार का सामना कर मैदान से बाहर आ जाएगी?