India News Haryana (इंडिया न्यूज), ind vs aus live streaming: इस समय टीवी के आगे काफी रोमांचक माहौल बना हुआ है। दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। शुरुआत में ही ये मुकाबला काफी अच्छा चल रहा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं। आपको बता दें , रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह कार्यवाहक कप्तान की भूमिका में मैदान में उतरे हुए हैं।
भारतीय टीम शुरूआती समय में काफी अच्छा माहौल बनाए हुए है। लेकिन इस मैच में हैरान कर देने वाली खबर ये है कि कप्तान बनते ही जसप्रीत बुमराह ने एक हैरान कर देने वाला फैसला लिया है। दरअसल, जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को बाहर कर दिया।
वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें टीम इंडिया ने टॉस जीतते ही ये दिखा दिया कि आज भारतीय टीम का दिन है। टॉस जीतने के साथ साथ टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और ऑस्ट्रेलिया की टीम को गेंदबाजी सौंपी है।वहीं जसप्रीत बुमराह ने ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है। वॉशिंगटन सुंदर को दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जगह रखा गया है। आपको बता दें वॉशिंगटन सुंदर घातक ऑफ स्पिन गेंदबाजी में काफी तेज हैं। इतना ही नहीं अच्छे गेंदबाज होने के साथ साथ वॉशिंगटन सुंदर अच्छे बल्लेबाज भी हैं। वॉशिंगटन सुंदर ने कई बार टीम इंडिया में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। अब देखना ये है कि बुमराह का ये फैसला कितना सही साबित होता है।
आपकी जानकारी कल िये बता दें, भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीत कर इतिहास रचा था। वहीं भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर उनके ही गढ़ में उन्हें करारी मात दी थी। भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 16 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है। जिसमे से भारत ने 10 टेस्ट सीरीज में जीत कर इतिहास रचा। वहीं कहीं ना कहीं कंगारू टीम में डर अलग ही दिखाई दे रहा है। अब देखना ये है कि इस मैच में कौन बाजी मारता है?