India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Congress: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लगभग 2 महीने होने को आ गए हैं। ऐसे में कांग्रेस अभी तक अपना नेता नहीं चुन पाई है। ऐसे में लगातार पक्ष विपक्ष के बीच शीतकालीन सत्र के दौरान बहस छिड़ी हुई है। साथ ही विरोधी दल भी कांग्रेस को निशाना बनाए हुए हैं। इस बीच बड़ी खबर यह भी आ रही है कि हुड्डा के अलावा हरियाणा में एक र चेहरा ऐसा है जो नेता प्रतिपक्ष बनने का दावेदार हो सकता है। तो आइए जानते हैं हुड्डा के अलावा कौन बन सकता है विपक्ष का नेता।
Chhattisgarh Sukma Enconunter : सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को किया ढेर, AK-47 समेत कई हथियार बरामद
आपकी जानकारी के लिए बता दें, नेता प्रतिपक्ष की इस दावेदारी में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के अलावा गैर जाट चेहरे में थानेसर से विधायक अशोक अरोड़ा और पंचकूला से विधायक चंद्रमोहन बिश्नोई का नाम भी सुर्ख़ियों में है। लेकिन अब इस रेस में रघुबीर कादियान का नाम भी जोड़ा जाने लगा है। सूत्रों के अनुसार नेता प्रतिपक्ष की इस रेस में बेरी से कांग्रेस विधायक रघुबीर कादियान की दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही है। वहीं खबर यह भी आ रही है कि 24 नवंबर तक कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष की घोषणा कर सकती है।
वहीं हुड्डा अब भी पार्टी से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि शायद कांग्रेस उन्हें ही नेट प्रतिपक्ष बनाएगी। लेकिन हुड्डा के अलावा कई विधायक ऐसे हैं जिन्हे इस गद्दी का हकदार माना जा रहा है। आपको बता दें कि विधानसभा सत्र में भी कांग्रेस के नेता बिना नेता प्रतिपक्ष के शामिल हुए थे। सत्र में कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर इसे लेकर सवाल भी किए गए थे, जिसके जवाब में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव की वजह से इस पर फैसला नहीं हो सका है।