होम / Karnal News : सरकार का ‘यह फैसला थोपा जा रहा’….जानिए सरकार के किस फैसले से खफा हैं अभिभावक और स्कूल संचालक 

Karnal News : सरकार का ‘यह फैसला थोपा जा रहा’….जानिए सरकार के किस फैसले से खफा हैं अभिभावक और स्कूल संचालक 

• LAST UPDATED : November 22, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्कूलों की छुट्टी करने के बाद अभिभावकों, बच्चों और स्कूल संचालकों में गहरा रोष है। जिसको लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसके बाद विधायक योगेंद्र राणा को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।

Karnal News : इससे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान रिछपाल राणा ने कहा कि सरकार द्वारा जिस तरह से एयर क्वालिटी को लेकर स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। इससे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। अगर मौसम गलत हो तो फिर भी सरकार के फैसले को जायज समझा जा सकता है, लेकिन अब मौसम भी साफ है। सरकार का यह फैसला थोपा जा रहा है।

 छुट्टी करने के बाद बच्चों का जो रूटीन होता है वह खराब हो जाता

वीवीएन स्कूल के संचालक मोहिंदर श्योकंद, मास्टर पवन राणा, मास्टर नरेश राणा, मास्टर सियाराम शर्मा, तरसेम शर्मा सहित दर्जनों स्कूल संचालकों ने कहा कि स्कूल की छुट्टी करने पर बच्चो के अलावा अभिभावक भी बहुत नाराज होते है। अभिभावकगण का कहना है कि छुट्टी करने के बाद बच्चों का जो रूटीन होता है वह खराब हो जाता है।

बार-बार छुट्टी करने से बहुत नुकसान होता

पढ़ाई में मन नहीं लगता। बार-बार छुट्टी करने से बहुत नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां मौसम भी ठीक है। एयर क्वालिटी भी ठीक है। वहीं अगर बच्चे घर रहते है तो घर पर नहीं रुकते। एसोसिएशन ने सरकार से अनुरोध किया सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा भी आ चुकी है। सरकार को ध्यान देना होगा।

Kumari Selja का भाजपा पर आरोप..सत्ता के मद में चूर…लोकतंत्र और संविधान को..जानें महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव पर क्या बोलीं सैलजा

CM Flying Raid In Sirsa : सिरसा में सीएम फ़्लाइंग की टीम ने किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप