होम / Accident: दोस्त की शादी से घर लौट रह थे 3 यार, रास्ते में हुआ भयानक सड़क हादसा, 1 की हुई दर्दनाक मौत

Accident: दोस्त की शादी से घर लौट रह थे 3 यार, रास्ते में हुआ भयानक सड़क हादसा, 1 की हुई दर्दनाक मौत

• LAST UPDATED : November 25, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Accident: शादी इ लौटते समय 3 दोस्तों के साथ ऐसी दुर्घटना पेश आई जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, हिसार-दिल्ली नेशनल हाइवे पर ढाणा कलां के पास अनीपुरा गांव के मोड पर रविवार शाम ट्रैक्टर-ट्राली और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी भयंकर हुई कि परखच्चे उड़ गए। इस हादसे के दौरान एक युवक की दर्दनाक मौत भी हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए हांसी के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। जब यहाँ डॉक्टरों ने दोनों की हालत नाजुक देखि तो उन्हें हिसार के अस्पताल में रेफर कर दिया।

  • ट्रैक्टर ट्राली और कार के बीच हुई भिड़ंत
  • मृतक युवक के माता-पिता की पहले हो चुकी मौत

International Geeta Mahotsav : गीता रन से होगा आगाज, 11 दिसंबर को ओडिशा के कलाकार बिखरेंगे जलवा

ट्रैक्टर ट्राली और कार के बीच हुई भिड़ंत

जानकारी के मुताबिक, रविवार को महम क्षेत्र के गांव भैणी भैरो निवासी 16 साल का सौरभ अपने दो दोस्तों आर्यन और अर्चित के साथ हांसी के गांव ढाणी गुजरान में दोस्त की बारात में शामिल होने के लिए गए हुए थे। जिसके बाद वो शादी को अटेंड करते हुए अपने घर भैणी भैरों वापस लौट रहे थे। इस दौरान सायं करीब 5 बजे ढाणा कला के पास अनीपुरा गांव के मोड पर हांसी से आ रही कार और ट्रैक्टर-ट्राली के बीच जोरदार टक्कर हो गई। ट्रैक्टर ट्राली और कार में भीषण भिड़ंत होने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए। कार पूरी तरह से नष्ट हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई तो वहीं दो दोस्त बुरी तरह घायल हैं।

Agastya Nanda and Suhana Khan: शाहरुख की लाडली ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग शेयर किया फोटो, कुछ इस अंदाज में किया Birthday Wish

मृतक युवक के माता-पिता की पहले हो चुकी मौत

दोस्त की शादी का दिन बना मातम का दिन। दरअसल बताया जा रहा है कि, मृतक युवक के शव को देखकर परिवार वालों का बुरा हाल है। वहीं खबर ये भी है कि मृतक युवक सौरभ के माता-पिता की मौत पहले ही हो चुकी है और उसको उसके चाचा ने ही पाला था । आपकी जानकारी के लिए बता दें सौरभ एक छात्र था जो महम कॉलेज में पढ़ाई करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया गया। आज शव का पोस्टमार्टम करवा उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Maharashtra Devendra Fadnavis: सरकार बनने में बस एक दिन बाकी, फडणवीस बनेंगे मुख्यमंत्री? शिंदे और पवार ने भी नहीं छोड़ी कोई कसर