होम / Panipat Factory Fire : आखिर कैसे लगी 2 फैक्टरियों में भयंकर आग और लाखों का माल हो गया राख

Panipat Factory Fire : आखिर कैसे लगी 2 फैक्टरियों में भयंकर आग और लाखों का माल हो गया राख

• LAST UPDATED : November 25, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Factory Fire : जिले के बरसत रोड स्थित कारपेट कपड़ा व वेस्ट कपड़ा फैक्टरी में अचानक आग लग जाने का मामला सामने आया है। मालूम हुआ है कि इस आग से मालिक को लाखोंं रुपयों का नुकसान हुआ है। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी बताया जा रहा है। फिलहाल पूरी जांच की जा रही है कि आखिर यह आग कैसे लगी।

आग की सूचना तुरंत मालिक को दी गई

आपको बता दें कि फैक्टरी में जैसे ही आग लगी तो फैक्टरी में श्रमिकों को पहले कुछ हल्का धुआं दिखाई दिया लेकिन धीरे-धीरे फैक्टरी में आग की लपटें उठनी शुरू हो गईं। कर्मचारियों ने तुंरत आग की सूचना फैक्टरी मालिक को दी। वहीं सूचना मिलते ही  दमकल विभाग भी कई गाड़ियों सहित मौके पर पहुंचा।

सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के मकानों को खाली कराया। देर रात तक दमकल विभाग आग पर काबू नहीं पा सका। आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। आसपास में बनी दोनों फैक्टरियों में भयंकर आग लग गई।

देर रात तक नहीं पाया गया था आग पर काबू

वहीं दमकल विभाग के लीडिंग फायरमैन अमित गोस्वामी ने बताया कि सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंची। देर रात फायर ब्रिगेड की गाड़ी यहां पर पहुंच चुकी थी। आग पर देर रात तक काबू नहीं पाया जा सका। फिलहाल फायर ब्रिगेड कर्मचारियों द्वारा सुबह मिल रही सूचना अनुसार कि आग पर काबू पाया जा चुका है।

Sonipat: लिव इन में रहते हुए प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, चाकू से गोदकर की हत्या, खबर जानकर छूट जाएगी कपकपी