होम / Marriage Cancelled: गांव में बांटे शादी के कार्ड…अचानक पुलिस पहुंची दूल्हे के घर, फिर हुआ बड़ा खुलासा

Marriage Cancelled: गांव में बांटे शादी के कार्ड…अचानक पुलिस पहुंची दूल्हे के घर, फिर हुआ बड़ा खुलासा

• LAST UPDATED : November 25, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Marriage Cancelled: हरियाणा के नूंह जिले के एक गांव में शादी के दिन एक अप्रत्याशित घटनाक्रम ने सबको चौंका दिया। यहां एक लड़के की शादी होने वाली थी, और पूरे गांव में इसे लेकर धूमधाम से तैयारियां चल रही थीं। रिश्तेदारों को शादी का निमंत्रण भी भेज दिया गया था। लेकिन शादी से ठीक एक दिन पहले पुलिस की टीम दूल्हे के घर पहुंच गई, जिससे घरवाले और मेहमान चौंक गए।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए विभागीय टीम को सूचना मिली थी कि नूंह के बारोटा गांव में एक नाबालिग लड़के की शादी हो रही थी। सूचना मिलते ही बाल विकास विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर दूल्हे की उम्र की जांच की। जांच में यह पाया गया कि लड़के की उम्र केवल 17 साल है, जो कि बाल विवाह की उम्र से नीचे है।

Haryana Police: हरियाणा पुलिस की बड़ी सफलता, गैंगस्टर सन्नी रिटौनिया का साथी गिरफ्तार, कई अवैध पिस्तौल बरामद

जिला बाल विवाह निषेध अधिकारी, मधु जैन ने बताया कि लड़के की उम्र 17 साल पाई गई, जिससे उसकी शादी कानूनी रूप से अवैध हो गई। लड़का 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था, और उसकी शादी तावडू के एक गांव में तय थी। विभागीय टीम ने परिवारवालों को समझाया कि बाल विवाह करना अपराध है और इस पर कानून की कार्रवाई की जा सकती है। इसके बाद लड़के के परिवार ने लड़की के परिजनों से लिखित आश्वासन लिया कि वे उसे बालिग होने के बाद ही शादी करेंगे।

लगातार कई शिकायतें मिली

हाल ही में इस तरह की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। कुछ दिन पहले भी बुबलहेडी गांव में एक नाबालिग लड़के की शादी होने वाली थी, लेकिन विभागीय टीम की चेतावनी पर परिजनों ने शादी रोक दी। अधिकारियों ने बाल विवाह रोकने के लिए समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की है।

Abhishek Bachchan: ‘मेरे घर में मेरी पत्नी और…’, तलाक की अफवाहों के बीच अभिषेक बच्चन ये क्या बोल गए?