होम / Madhya Pradesh Road Accident एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

Madhya Pradesh Road Accident एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : January 17, 2022

इंडिया न्यूज, छिंदवाड़ा।

Madhya Pradesh Road Accident मध्यप्रदेश के जिला छिंदवाड़ा के पांढुर्ना के पास एक एसयूवी कार और तेज रफ्तार ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में महाराष्ट्र के नागपुर निवासी एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी लोग राजस्थान के भीलवाड़ा से लौट रहे थे।

भोपाल-नागपुर हाईवे पर हुई दुर्घटना Road Accident In Mp

पुलिस के अनुसार नंदनवार परिवार भीलवाड़ा से लौट रहा था। यह परिवार अपने दामाद गणेश के कैंसर का इलाज कराने गए थे। मालूम हुआ है कि हादसा भोपाल-नागपुर हाईवे पर मोही घाट पर हुआ।

ये लोग हादसे में मारे गए 4 Died in Mp Accident

पुलिस अधिकारी ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जो लोग अकाल मौत का ग्रास बने हैं उनमें, बयाबाई नंदनवार (56), महेश नंदनवर (29), बेटी अर्चना खपरे (33) और प्रमोद धर्मिक (22) शामिल हैं। सभी नागपुर के पंचपौली इलाका निवासी थे। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से भाग गया। केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Also Read: Covid Cases Report Today 2,58,089 नए मामलों ने बढ़ाई चिंता

Connect With Us: Twitter Facebook