होम / Cabinet Minister Arvind Sharma 26 नवम्बर को करेंगे चीनी मिल के 68 वें पिराई सत्र का शुभारंभ

Cabinet Minister Arvind Sharma 26 नवम्बर को करेंगे चीनी मिल के 68 वें पिराई सत्र का शुभारंभ

• LAST UPDATED : November 25, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cabinet Minister Arvind Sharma :जिला उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया एवं अध्यक्ष पानीपत सहकारी चीनी मिल लिमिटेड ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को प्रात: 11 बजे प्रदेश के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा जिले के शुगर मिल के 68वें पिराई सत्र का शुभारंभ करेंगे।

Cabinet Minister Arvind Sharma : गन्ना पेमेंट का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा

उन्होंने बताया कि पानीपत चीनी मिल के पिराई सत्र के शुभारंभ के बाद किसानों का गन्ना मिल द्वारा उचित मूल्य पर खरीदा जाएगा तथा किसानों को मिल प्रबंधन की ओर से किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। गन्ना पेमेंट का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के लिए प्रदेश की सभी शुगर मिलों को समय रहते चलाया गया है।

मिल के शुरू होने से किसानों का गन्ना उचित मूल्य खरीदा जाएगा

प्रबंधक निदेशक पानीपत सहकारी चीनी मिल लिमिटेड मनदीप कुमार ने बताया कि पानीपत सहकारी चीनी मिल के 68वें पिराई सत्र 2024-25 के शुभारम्भ पर विभाग के अधिकारियों व किसानों को आमंत्रित किया गया है। मिल के शुरू होने से किसानों का गन्ना उचित मूल्य खरीदा जाएगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में विधायक प्रमोद विज, विधायक मनमोहन भड़ाना एवं अध्यक्ष हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ धर्मवीर डागर भी उपस्थित रहेंगे।

Minister Rao Narbir Singh ने वन विभाग की समीक्षा बैठक की, राज्य में वृक्ष आवरण 10 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा

CM Nayab Saini ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह नकार दिया