India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani: बहुत समय से शेरोन और बब्बर शेरोन की तादात में कमी पाई जा रही थी। लेकिन अब राहत की खबर ये है कि जल्द ही इनका कुनबा बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जी हाँ दरअसल, पैदा होने के 13 महीने बाद ही सोमवार को मादा बब्बर शेरनी गीता के साथ पहली बार उसके दो शावक खुले बाड़े में छोड़े गई। साथ ही इनको नाम भी दिया गया। एक का नाम सिंघम तो दूसरे का शेरा रखा गया। जैसे ही दोनों बच्चे खुले बाड़े में आए वैसे ही उन्होंने खुली सांस ली और सुकून महसूस किया। इस दौरान इन दोनों शावकों के पिता नर बब्बर शेर सिंबा और दूसरे नर बब्बर शेर शिवा को अलग बाड़े में रखा गया। अब तीन दिनों तक वन्य प्राणी इनका खास ख्याल रखेंगे इनके लिए अच्छी से अच्छी खाने की व्यवस्था भी की जाएगी।
Haryana Weather Update: हरियाणा में बढ़ी ठिठुरन, लगातार मौसम में आ रहा बदलाव, जानिए आज का Update
खास बात ये है कि अब भिवानी के चौधरी सुरेंद्र सिंह मेमोरियल लघु चिड़ियाघर में दो नर शावकों के दीदार हो सकेंगे। आज से ही आप इनका दीदार कर सकेंगे। इस दिन का दीदार दर्शकों को काफी लंबे समय से था। भिवानी के चौ. सुरेंद्र सिंह मेमोरियल लघु चिड़ियाघर में दो अक्तूबर 2023 को मादा बब्बर शेरनी गीता ने दो शावकों को जन्म दिया था। जन्म के बाद से ही मां और उसके दो शावकों को स्पेशल बंद बाड़े में रखा जा रहा था। उनका खास ख्याल इसलिए रखा जा रहा था क्यूंकि आज के दौर में शेरोन की मात्रा काफी कम हो गई है। अब 13 माह बाद पहली बाद शेरनी गीता और उसके दो शावकों को खुले बाड़े में छोड़ा गया है।
शुरुआत में वन्य जीव प्राणी विभाग के अधिकारियों को सकारात्मक नतीजे मिले हैं, लेकिन फिर भी तीन दिन तक मां और उसके दोनों शावकों की गतिविधियों पर वन्य प्राणी विभाग के कर्मचारी निगरानी रख मॉनिटरिंग करेंगे। इसके अलावा मुख्य वन्य जीव वार्डन हरियाणा विनीत गर्ग के आदेश पर वन्य निरीक्षक देवेंद्र हुड्डा, वन्य जीव रक्षक सोमबीर की देखरेख में रोहतक मिनी जू के वेटनरी सर्जन डॉ अशोक खासा ने सोमवार को शेर के शावकों को खुले बाड़े में छोड़ दिया।