होम / Good News: राव नरबीर सिंह ने जनता को दिया बड़ा तोहफा, जानिए हरियाणा मंत्री ने क्या कहा ?

Good News: राव नरबीर सिंह ने जनता को दिया बड़ा तोहफा, जानिए हरियाणा मंत्री ने क्या कहा ?

• LAST UPDATED : November 26, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good News: हरियाणा में जो लोग बेरोजगार हैं या लंबे समय से नौकरी की तलाश में हैं तो ऐसे में एक बार फिर बीजेपी ने उन्हें बड़ी सौगात दे दी है। दरअसल, समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री ने वन रक्षकों के खाली पदों पर बहाली का वादा किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वन रक्षकों के लगभग 1,000 पद भी जल्द ही भरे जाएंगे। हरियाणा के पर्यावरण, वन और वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने सोमवार को कहा कि राज्य में वृक्ष आवरण क्षेत्र को 7.75% से बढ़ाकर 10% करने की जरूरत है।

  • अधिकारियों को दिए निर्देश
  • वनरोपण को बढ़ावा देने के लिए उठाए कदम

Haryana Assembly Committee Formation : विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण की गठित 13 कमेटियां में जानिए इतने विधायक हुए शामिल

अधिकारियों को दिए निर्देश

खाली पदों पर बहाली के अलावा भी राव नरबीर सिंह ने और भी कई कार्यों की पहल की है। दरअसल, समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री ने कहा कि वन रक्षकों के लगभग 1,000 पद भी शीघ्र ही भरे जाएंगे।मंत्री ने अधिकारियों को गुरुग्राम के निकट सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान का नवीनीकरण एवं उन्नयन करने तथा पार्क में नई सुविधाएं शुरू करने की योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए।

Rohtak: डेंगू से थी बीमार फिर भी किया कमाल, जानिए हरियाणा की इस छोरी ने कैसे रचा इतिहास

वनरोपण को बढ़ावा देने के लिए उठाए कदम

पर्यावरण, वन और वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को राज्य में वृक्ष आवरण को 7.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वनरोपण को बढ़ावा देने के लिए ‘ग्रीन गुरुग्राम-ग्रीन हरियाणा’ अभियान चलाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभाग में सुधार और पारदर्शिता धरातल पर दिखनी चाहिए।

Krishan Lal Panwar : प्रदेश में एक हजार तालाबों का होगा जीर्णोद्धार, 250 गांवों में खोले जाएंगे ओपन जिम, विकास कार्यों के लेकर ये हैं पंचायत मंत्री की योजनाएं

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT