होम / Sonipat Crime: ठगों ने होटल में बैठे रिटायर्ड अधिकारी के साथ किया ऐसा कांड, कुछ ही घंटों में हड़पी लाखों की रकम

Sonipat Crime: ठगों ने होटल में बैठे रिटायर्ड अधिकारी के साथ किया ऐसा कांड, कुछ ही घंटों में हड़पी लाखों की रकम

• LAST UPDATED : November 26, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Crime: वैसे तो आपने बहुत से ठगी के मामले सुने होंगे लेकिन ये मामला काफी हैरान कर देने वाला है। दरअसल यहाँ ठगों ने एक अधिकारी को ही बुरी तरह ठग लिया। दरअसल ये मामला सोनीपत का है, शहर में साइबर ठगों ने मनी लांड्रिंग केस का डर दिखाकर रिटायर्ड अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट कर लिया और उसके व्हाट्सएप पर अरेस्ट वारंट जारी कर दिया । इसके बाद अब उसकी पत्नी के साथ दो दिन तक एक होटल में रखा गया ,जहां पर मोबाइल कैमरा ऑन करवाया गया। इस दौरान ठगों ने अधिकारी से अच्छी खासी मोटी रकम हड़प ली। जी हाँ ठगों ने रिटायर्ड अधिकारी से एक करोड़ 78 लाख रुपये की ठगी की है।

  • जानिए पूरा मामला
  • थाना प्रभारी ने दी प्रतिक्रिया

Viral Video: महिलाओं के कपड़े पहनकर युवा कर रहा था कुछ ऐसा काम, दुकानदारों ने देख सड़क पर ही धोया

जानिए पूरा मामला

सूत्रों के मुताबिक, सोनीपत के रहने वाले रिटायर्ड अधिकारी ने जानकारी दी कि बीती 6 नवंबर को उनके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आया फिर कुछ देर बाद दोबारा से कॉल आई और दूसरी तरफ से उन्हें कहा गया कि आपका नाम अशोक गुप्ता है और आपका नाम मनी लांड्रिंग केस में हैं। वहीं ठगों ने व्हाट्सएप पर अरेस्ट वारंटक कॉपी भी भेज दी । इस दौरान रिटायर्ड अधिकारी ने कहा कि वो बाहर है और 11 नवंबर को सोनीपत आएगा फिर 12 नवंबर को दोबारा मोबाइल पर कॉल आई और उसे अरेस्ट वारंट भेजा गया। इस दौरान ठगों ने उन्हें फोन पर धमकाया और उनके परिवार की सारी जानकारी ले ली।

Farmers Protest: खनौरी बॉर्डर पर किसानों की बढ़ी तादात, आज करेंगे ये बड़ा काम

थाना प्रभारी ने दी प्रतिक्रिया

इस घटना के तुरंत बाद ही साइबर थाना प्रभारी बसंत कुमार ने जानकारी दी कई उन्हें आज ही शिकायत मिली है कि एक रिटायर्ड अधिकारी से साइबर ठगों ने एक करोड़ 78 लाख 55 हजार की ठगी की है। अधिकारी के मोबाइल पर फर्जी कागजात भेजकर यह है ठगी की गई है। मनी लांड्रिंग केस में फसाने का डर दिखाया गया था। वही अधिकारी और उसकी पत्नी को एक होटल में भी रखा गया था। शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अब इस मामले की जांच चल रही है जल्द से जल्द उन Mastermind तक पहुँचने का प्रयास किया जा रहा है।

Haryana Assembly Committee Formation : विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण की गठित 13 कमेटियां में जानिए इतने विधायक हुए शामिल