होम / Punjab Assembly Election Date Extended पंजाब में अब विधानसभा चुनाव 20 फरवरी को

Punjab Assembly Election Date Extended पंजाब में अब विधानसभा चुनाव 20 फरवरी को

BY: • LAST UPDATED : January 17, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

Punjab Assembly Election Date Extended पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर के चुनाव की तिथि अभी हाल ही में तय की गई थी, जिसमें अब पंजाब में विधानसभा चुनाव की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। यानि गुरु रविदास जयंती के चलते अब पंजाब में 14 फरवरी को मतदान नहीं होगा बल्कि 20 फरवरी को सभी 117 सीटों पर वोटिंग होगी। नामांकन प्रक्रिया 25 जनवरी से होगी वहीं 1 फरवरी तक दावेदार नामांकन कर सकेंगे।

ये रहा तिथि बदलने का कारण (Punjab Assembly Election)

बता दें कि 16 फरवरी को श्री गुरु रविदास जी की जयंती है। जिस कारण इस जयंती को मनाने के लिए पंजाब से लाखों श्रद्धालु गुरु के जन्मस्थान के दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश के बनारस में जाते हैं। जिस कारण सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव आयोग से मांग की थी कि तिथि में बदलाव किया जाए। करीब 20 लाख आबादी को मतदान करने में परेशानी थी।

13 से यूपी जाना शुरू होंगे श्रद्धालु (Punjab Election Date)

16 फरवरी को श्री गुरु रविदास जी की 645वीं जयंती मनाई जाएगी। लाखों लोग उनके जन्मस्थान उत्तर प्रदेश के बनारस में गोवर्धनपुर जाते हैं। जयंती के दिन दर्शन की इच्छा से पंजाब के लोग 13-14 फरवरी को ही स्पेशल ट्रेनों के जरिए पंजाब से जाना शुरू हो जाएंगे। लोग 16 के एक-दो दिन बाद तक वापस लौटते रहेंगे। ऐसे में वह मतदान में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

यह पार्टियां लिख चुकीं पत्र  (Punjab Election)

पंजाब चुनाव की तिथि टालने की मांग सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी ने उठाई। बसपा के पंजाब प्रधान जसबीर गढ़ी ने कहा कि यह तारीख 20 फरवरी घोषित की जानी चाहिए। इसके बाद कांग्रेस के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने भी पत्र लिखा था कि चुनाव को फिलहाल आगे किया जाए वहीं। कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस, भापजा और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) ने भी चुनाव की तिथि आगे करने की मांग की थी। वहीं अलका लांबा ने भी चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत किया।

Also Read: Covid Cases Report Today 2,58,089 नए मामलों ने बढ़ाई चिंता

Connect With Us: Twitter Facebook