होम / Kumari Selja: “बीजेपी सरकार किसान विरोधी”, किसान नेता की गिरफ्तारी पर कुमारी सैलजा का कड़ा विरोध

Kumari Selja: “बीजेपी सरकार किसान विरोधी”, किसान नेता की गिरफ्तारी पर कुमारी सैलजा का कड़ा विरोध

• LAST UPDATED : November 26, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की महासचिव और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की गिरफ्तारी पर गहरा ऐतराज जताया है। कुमारी सैलजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) की सरकार किसानों के प्रति अपनी नीतियों से लगातार भटक रही है। किसानों की समस्याओं का समाधान करने के बजाय उन्हें दबाया जा रहा है और उनकी आवाज़ को खामोश किया जा रहा है।

किसानों की परेशानी बढ़ी हुई है

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसान पहले भी आंदोलनरत था और आज भी है, क्योंकि सरकार ने जो वादे किए थे, उन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज भी किसानों को खाद, बीज, और उर्वरकों की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनकी कृषि स्थिति खराब हो रही है। कुमारी सैलजा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार किसानों के हित में कोई कदम नहीं उठा रही और उनके साथ धोखा कर रही है। किसान आलू, गेहूं और अन्य फसलों की बुआई के लिए डीएपी और अन्य जरूरी उर्वरकों के लिए परेशान हैं।

Haryana Medical Council: हरियाणा में सात डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, फर्जी एनओसी पर रजिस्ट्रेशन रद्द

सरकार पर कुमारी सैलजा का बड़ा आरोप

कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार को किसानों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए, न कि उन्हें डर और दबाव का सामना कराना चाहिए। उन्होंने भाजपा सरकार को जुमलेबाज बताते हुए कहा कि यह सरकार अपने आंकड़ों को दोगुना करने की बातें करती है, लेकिन किसानों की हालत जस की तस बनी हुई है।

सैलजा ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने अपनी नीतियों में बदलाव नहीं किया, तो एक दिन किसान देश की सरकार को बदलकर रहेगा। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह आश्वासन देने के बजाय ठोस कदम उठाए और किसानों के हक में काम करे।

Haryana First Airport: हरियाणा का पहला हवाई अड्डा तैयार, जल्द ही शुरू होंगी उड़ानें