होम / Devender Singh Meeting with officials सभी अधिकारी-कर्मचारी ईमानदारी से काम करें

Devender Singh Meeting with officials सभी अधिकारी-कर्मचारी ईमानदारी से काम करें

• LAST UPDATED : January 17, 2022

हरियाणा में विकास कायों में गुणवता का रखा जाए पूरा ध्यान
विकास एवं पंचायत मंत्री ने की ग्रामीण विकास से जुड़ी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Devender Singh Meeting with officials हरियाणा के विकास एवं पंचायत तथा पुरातत्व और संग्रहालय मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने सोमवार को फतेहाबाद के टोहाना में डांगरा रोड स्थित किसान विश्राम गृह में श्याम प्रसाद मुखर्जी अर्बन मिशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। श्याम प्रसाद मुखर्जी अर्बन मिशन योजना में कलस्टर समैण के तहत गांव कन्हडी, रताखेड़ा, ललौदा पिरथला, नागंला, नागंली, लोहा खेड़ा, डांगरा व बिढ़ाई खेड़ा शामिल हैं। कलस्टर स्कीम का उद्देश्य इन गांवों में शहरों जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

विभागीय अधिकारियों से ली आवश्यक जानकारी (Devender Singh Meeting)

विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने बैठक में डिजिटल लिटरेसी, एजुकेशन सेक्टर, जिसमें प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय को अपग्रेड करने, गांव में बन रहे स्वास्थ्य केंद्र, इंटर विलेज रोड कनेक्टिविटी, एलपीजी, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकान, स्किल डेवलपमेंट, खेल के मैदान, गांव बिढ़ाई खेड़ा के विकास कार्यों में खर्च ग्रांट बारे संबंधित विभागों के अधिकारियों से जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर जनहित में अनेक महत्वपूर्ण फैसले ले रही है और वे यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक व्यक्ति को इनका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को और गति देना तथा आमजन को सुविधाएं सरलता से मिले, ये उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि जनता का पैसा जनता के लिए विकास कार्यों में खर्च होना चाहिए। विकास कार्य गुणवतापूर्वक पूर्ण करवाए जाएं।

प्रदेश के गांवों में भी शहरों जैसी मूलभूत सुविधाएं मिलें (Devendra Singh’s meeting)

कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि प्रदेश के गांवों में भी शहरों जैसी मूलभूत सुविधाएं मिलें। सभी अधिकारी-कर्मचारी ईमानदारी से काम करें। सरकार की नीति व सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के साथ काम करना है। उन्होंने कहा कि बिढ़ाई खेड़ा गांव को एक मॉडल गांव के रूप में विकसित करना है, ताकि अन्य गांवों के लिए एक उदाहरण पेश कर सके। उन्होंने गांव डांगरा, बिढ़ाई खेड़ा व समैण में चल रहे या अधूरे पड़े विकास कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक सुजान सिंह ने कैबिनेट मंत्री को आश्वासन दिया कि विकास कार्यों को संबंधित सभी अधिकारियों के साथ तालमेल कर जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इस बैठक में एसडीएम डॉ. चिनार चहल, ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल दून, डीआरडीए सीईओ मनोज कुमार, निशांत कामरा मौजूद थे।

Also Read: Punjab Assembly Election Date Extended पंजाब में अब विधानसभा चुनाव 20 फरवरी को

Also Read: Covid Cases Report Today 2,58,089 नए मामलों ने बढ़ाई चिंता

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Assembly Election: 3 जिला पार्षदों ने थामा विनेश फोगाट के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन, जुलाना सीट पर पड़ेगा प्रभाव
Haryana Gangwar : ‘जो भी इस लड़ाई में आएगा वो’…., रोहतक में गैंगवार के बाद राहुल बाबा गैंग की धमकी
Haryana Assembly Election: ‘अगर हमें मौका मिला तो…’,चुनावी प्रचार में विनेश फोगाट का बड़ा बयान
Haryana Election 2024: चुनाव से पहले जब्त किए गए 3 करोड़, जानिए किसके पास और कहाँ जाता है ये पैसा?
MP Naveen Jindal: ‘हिंसा निंदनीय है…’, MP नवीन जिंदल की कबड्डी प्लेयर पर हमले के मामले में बड़ी प्रतिक्रिया
Vij Taunts Kejriwal’s Haryana Rally : पहले केजरीवाल पंजाब से हरियाणा के हक का पानी दिलवाए… वे क्या देंगे हरियाणा को आकार
Haryana Election 2024: ‘आपने ऐसा नहीं किया तो’…, BJP के बागियों को पीयूष गोयल की खुली चेतावनी
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox