India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari News: हरियाणा के रेवाड़ी में नाबालिग से मारपीट का मामला सामने आया है। रोहड़ाई थाना क्षेत्र के एक गांव में चार किशोरों ने अनुसूचित जाति के नाबालिग के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे पैरों में गिराकर उसकी नाक रगड़वाई। इसके बाद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई में जुट गई है। वीडियो देख परिजन दंग रह गए।
नाबालिग से मारपीट का वीडियो जब परिजनों तक पहुंचा तो वे दंग रह गए। इसके बाद पीड़ित परिजनों ने थाने में पुलिस को शिकायत दी। शिकायत मिलने पर रोहड़ाई थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। नाबालिग को जबरदस्ती सिगरेट पिलाने का प्रयास किया गया। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति ने शिकायत में बताया है कि उसका 14 वर्षीय बेटा 10वीं कक्षा का छात्र है। साथ ही धमकी दे रहे हैं कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो उसे जान से मार देंगे। इससे डरकर नाबालिग ने घटना के बारे में किसी को नहीं बताया।
वीडियो दिखाया तो बेटे ने बताई आपबीती पीड़ित के पिता का कहना है कि उनका बेटा डरा हुआ घर लौट आया। उसने किसी को कुछ नहीं बताया। शाम को जब पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने मारपीट का वीडियो दिखाया तो बेटे ने उसे पूरी कहानी बताई। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने इंटरनेट पर वीडियो में लिखा था कि जो भी हमारे साथ मारपीट करेगा उसका यही हश्र होगा।
शिकायत मिलने के बाद चारों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 115(2), 126(2), 3(5) और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2)(एस) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। – इंस्पेक्टर भगत प्रसाद, रोहड़ाई थाना प्रभारी