India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Roadways Bus : हाईवे पर शहर के नए बस अड्डे पर चोरी की आए दिन घटनाएं सामने आ रही है। मंगलवार को बस अड्डे पर रोडवेज की बस में एक महिला यात्री के सूटकेस से डेढ़ लाख रपए की नकदी व जेवरात चोरी करने का मामला सामने आया है। वही पीड़ित महिला मामले को लेकर पुलिस चौकी पहुंची जहां महिला अपने नन्हे मुन्ने बच्चे के साथ फूट-फूट रो पड़ी और पुलिस अधिकारियों को घटना के बारे में अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की। जिस पर अधिकारियों ने करवाई करवाने का भरोसा दिलाया।
मिली जानकारी के अनुसार महिला पिंकी ने बताया कि उसके पति मेहनत मजदूरी का काम करते हैं। उसने बताया कि वह यमुनानगर से हरियाणा रोडवेज की बस में सवार होकर दिल्ली जा रही थी। समालखा के बस अड्डे पर बस रुक गई और चालक व परिचालक खाना खाने के लिए चले गए। इसके बाद वह बस के अंदर सूटकेस को रखकर अन्य सवारियां के साथ बस से नीचे उतरकर खाने-पीने के लिए चली गई। इसके बाद अड्डे से बस रवाना होने लगी तो वह सवार हो गई जैसे ही वह बस के अंदर पहुंची तो सूटकेस खुला मिला।
जब उसने सामान को चेक किया तो डेढ़ लाख रुपए की नगदी 4 सोने के कंगन दो जोड़ी पायल व दो झुमके गायब मिले, जिसको लेकर वह दग रह गई। जिसकी सूचना चालक व परिचालक को दी गई। इसके बाद महिला अपने नन्हें मुन्ने बच्चे के साथ पुलिस चौकी पहुंची और रोते हुए पुलिस अधिकारियों को घटना के बारे में अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की। उल्लेखनीय है कि शहर के बस अड्डे पर कई बार चोरी होने की घटनाएं प्रकाश में आ चकी है। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आज तक कोई उचित कदम नहीं उठाए गए। वहीं इस संबंध में चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।