India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Suicide News : हरियाणा के फरीदाबाद के पर्वतीय कॉलोनी स्थित क्रेशर जोन में एक 48 वर्षीय युवक, जो कि मुंशी के पद पर कार्यरत था, ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान गुलेल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल भेज दिया और परिजनों को सौंप दिया। वहीं मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट से आत्महत्या के कारणों का खुलासा हुआ, जिसमें मालिक को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया गया। इस मामले में पुलिस ने क्रेशर मालिक नितिन छाबड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक फरीदाबाद की पर्वतीया कॉलोनी इलाके में क्रेशर मालिक की प्रताड़ना से तंग आकर क्रेशर जोन में मुंशी के पद पर काम करने वाले एक 48 वर्षीय शख्स ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि मृतक की जेब में मिले सुसाइड नोट से मामले का खुलासा हुआ है। फिलहाल मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर बादशाह खान सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आरोपी क्रेशर मालिक नितिन के खिलाफ पुलिस ने BNS की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक गुलेल के बेटे राजन ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता पिछले तीन-चार दिनों से काफी परेशान चल रहे थे। उन्होंने घर में जिक्र भी किया था और बताया था कि नितिन छाबड़ा उन पर दो-ढाई लाख रुपए लाने का दबाव बना रहा है। राजन के मुताबिक उनके पिता पिछले लंबे वर्षों से नितिन स्टोन नंबर 19 पर बतौर मुंशी के तौर पर काम कर रहे थे। किसी पार्टी ने दो ढाई लाख रुपए का क्रेशर लिया था जो कि मालिकों की रजामंदी पर लेनदेन हुआ था, लेकिन जो क्रेशर लेकर गए थे ।
उन्होंने रुपए नहीं दिए थे उन्हीं रुपयों को लाने को लेकर उनके पिता पर लगातार नितिन द्वारा दबाव बनाया जा रहा था और उन्हें प्रताड़ित भी किया जा रहा था। इसी प्रताड़ना से तंग आकर उनके पिता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली उनके पिता की जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ है वह चाहते हैं कि आरोपी क्रेशर मालिक और जिसका भी उन्होंने सुसाइड नोट में जिक्र किया है उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।