India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : जिला पानीपत के थाना मडलौडा के अंतर्गत एक गांव से मेहंदी की रस्म कर शादी के दिन सुबह दुल्हन फरार हो गई, वहीं इस मामले पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मडलौड़ा थाना के अंतर्गत एक गांव के व्यक्ति ने पुलिस थाना को शिकायत में बताया कि उनकी 2 बेटी व एक बेटा है। बेटी 22 वर्षीय व बेटे की शादी 27 नवंबर को होनी तय थी 27 नवम्बर को बारात आनी थी। 26 नवंबर को मेहंदी की रस्म थी वे सब खुशी-खुशी मेहंदी की रस्म पूरी करके सो गए।
सुबह वह और उसकी पत्नी हलवाई को सामान देने के लिए उठे देखा तो कमरे से बेटी गायब मिली। उन्होंने बेटी को तलाश किया तो पता चला कि उसका चचेरा भाई उसे लेकर भाग गया। परिजनों ने उनके घर जाकर पता किया तो वह लड़का घर से गायब मिला। परिजनों को पूरा शक है कि उनकी बेटी को दीपक भगा कर ले गया, जिसको भगाने में दीपक की मां नन्ही संलिप्त है, जिनसे पीड़ित परिवार की बोलचाल भी बंद थी। उन्होंने बताया आरोपी दुल्हन का रिश्ते में चचेरा भाई है।
पीड़ित पिता ने बताया कि कुछ घण्टो के बाद गांव में बारात आ जाएगी। आनन फानन में बारात की बेइजती न हो इसलिये रिश्तेदार की बेटी को दुल्हन के लिए राजी किया गया। बारात को विदा करने के बाद बेटे की बारात जानी है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।