India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri News : चरखी दादरी के गांव अचीना निवासी छह युवकों को नौकरी का झांसा देकर यूपी के व्यक्ति द्वारा लाखों रुप हड़पने का मामला सामने आया है। जी हां, आरोपी ने 30 लाख रुपये की चपत लगा दी है। इसमें आरोपी ने युवकों को काेचिंग देकर नौकरी लगवाने का वादा किया और बाद में ठगी की पोल खुलने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित की शिकायत पर बौंदकलां थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में अचीना निवासी सुभाष ने बताया कि यूपी के सुल्तानपुर के गांव राखीपुर निवासी रमेश की अचीना निवासी दीपक से पहचान थी और उसके पास आता-जाता रहता था। वर्ष 2023 में एक दिन उसकी गांव में रमेश से मुलाकात हो गई। उसने कहा कि वह लखनऊ में एमएस प्रॉपर्टी अकादमी चलाता है और इसमें युवाओं को कोचिंग देकर नौकरी लगवाता है। इसके बाद सुभाष ने अपने भांजे यामिन की बातचीत की।
Nuh Rape Case: बाप ने की हैवानियत की सारी हदें पार, बेटी को ही बनाया हवस का शिकार
इसके बाद रमेश ने यामिन को देखकर गांव के पांच अन्य युवकों ने भी दाखिला ले लिया। कोचिंग के लिए आरोपी ने पहले तीन लाख रुपये नकद लिए और बाद में उन्हें लखनऊ ले गया। यहां पर चार महीने तक रखा और पढ़ने के लिए किताब दे दी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि बाद में आरोपी किसी न किसी बहाने से रुपये लेता रहा है। सुभाष भी उसके कहे अनुसार अन्य युवकों के परिजनों से रुपये लेकर आरोपी के खाते में डालने लगा।
Panipat News : ऐसा क्या हुआ कि छात्रा ने स्कूल में ही गटक लिया जहर, मचा हड़कंप
कुछ दिन बाद में आरोपी ने यामिन की उम्र अधिक बताकर उसे नौकरी दिलवाने से मना कर दिया। साथ ही एक नौकरी के लिए एक फर्जी पत्र भी भेजा। इसके बाद उन्हें धोखाधड़ी का पता चला। अब उन्होंने एसपी कार्यालय में इसकी शिकायत दी और शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति की शिकायत मिली है कि आर्मी में नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे 30 लख रुपए की ठगी की गई है इसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी पुलिस के शिकंजे में होगा।