होम / Haryana Central University के शोद्यार्थी को अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में मिला बेस्ट पोस्टर अवाॅर्ड

Haryana Central University के शोद्यार्थी को अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में मिला बेस्ट पोस्टर अवाॅर्ड

• LAST UPDATED : November 28, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Central University : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग के पीएचडी शोद्यार्थी मोहम्मद नाजिश कासमी ने दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन “परंपरागत ज्ञान का संचार और प्रसार” में बेस्ट पोस्टर अवाॅर्ड जीता। यह सम्मेलन सीएसआईआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस कम्यूनिकेशन एंड पॉलिसी रिसर्च (एनआईएससीपीआर), नई दिल्ली द्वारा गुरुग्राम विश्वविद्यालय, गुरुग्राम के सहयोग से आयोजित किया गया था।

Haryana Central University : देशभर के विभिन्न संस्थानों के 74 पोस्टर प्रस्तुतियों…

इस सम्मेलन में देश भर के विभिन्न संस्थानों के 74 पोस्टर प्रस्तुतियों और अनेक प्रतिभागियों के बीच नाजिश का कार्य अपनी व्यापक शोध और सम्मेलन के विषय से प्रासंगिकता के लिए श्रेष्ठ माना गया। नाजिश का यह शोध, विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अशोक जांगड़ा के निर्देशन में किया गया।

इसमें कचनार (कूक्यूमिस मेलो) के चिकित्सकीय संभावनाओं और उसके अंतर्निहित आणविक तंत्र की जांच की गई थी। कचनार, जो हरियाणा के दक्षिणी हिस्से में पाया जाता है, का उपयोग कंप्यूटेशनल दृष्टिकोण से मधुमेह से संबंधित गुर्दे के विकारों के उपचार के लिए किया जाता है। इस शोध को वैज्ञानिक दृष्टिकोण और व्यावसायिक महत्व के लिए निर्णायक मंडल से सराहना प्राप्त हुई।

Kumari Selja : शहरी क्षेत्र की व्यवस्थाओं पर सैलजा का बयान..शहरी क्षेत्रों में लगा अनदेखी का ग्रहण..पेयजल, सफाई, पार्कों की स्थिति गंभीर

कुलपति ने नाजिश की सफलता पर दी शुभकामनाएं

विश्वविद्यालय के कुलपति ने नाजिश को उनकी इस सफलता पर बधाई दी और इसे विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग के प्रमुख, डॉ. दिनेश कुमार ने भी नाजिश की सफलता पर गर्व जताया और शोधकर्ता तथा उनके पर्यवेक्षक दोनों की सराहना की।

यह पुरस्कार विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं की लगन और फार्मास्यूटिकल साइंसेज क्षेत्र में ज्ञान को बढ़ावा देने में उनके योगदान को उजागर करता है। डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी प्रवेश भारद्वाज, याशोदा रावत व इशिता मेहता ने भी इस आयोजन में प्रतिभागिता की थी।

Shri Kartikeya Temple Pehowa में महिलाओं का प्रवेश आखिर क्यों है वर्जित, ऐसी है मान्यता