होम / Kaithal News : बारात से पहले पुलिस की दस्तक…शादी के लिए सजे मंडप में पुलिस को देख सहमे लोग, जानें क्या है मामला 

Kaithal News : बारात से पहले पुलिस की दस्तक…शादी के लिए सजे मंडप में पुलिस को देख सहमे लोग, जानें क्या है मामला 

• LAST UPDATED : November 28, 2024

संबंधित खबरें

  • कैथल की एक कॉलोनी में हो रही थी नाबालिग लड़की की शादी मौके पर पहुंची पुलिस शादी रुकवाई
  • बारात से पहले पहुंची पुलिस को देखकर सहमे  घरवाले नहीं दिखा सके उम्र के सही दस्तावेज

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : बालिग होने की उम्र से पहले बच्चों की शादी करना कानूनी जुर्म है, लेकिन आज के जमाने में भी नहीं रुक रही बाल विवाह जैसी प्रथाएं, लेकिन पुलिस पहुंच जाए तो मजबूरी या अज्ञानता कहकर टालने लगते हैं घर वाले। बीती रात कैथल शहर की एक कॉलोनी में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां नाबालिक लड़की की शादी करवाई जाने की सूचना जैसे ही पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने बिना देरी किए इस घर में दस्तक दी।

Kaithal News : मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर घर वाले सहम गए

जहां घर में बारात आने से पहले की तैयारियां पूरे जोरों शोरों पर थी। शादी के लिए मंडप भी तैयार था और दावत का इंतजाम भी, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर घर वाले सहम गए। जब लड़की की मां से लड़की के उम्र के सही दस्तावेज मांगे गए तो आधार कार्ड दिखाया गया, जिसके अनुसार लड़की की उम्र मात्र 14 साल बनती थी, लेकिन घर वालों ने पुलिस को बताया कि हमने इसकी उम्र गलती से कम लिखवाई हुई है, जिस उम्र का जिक्र लड़की वालों ने किया उसके अनुसार भी लड़की नाबालिग ही पाई गई।

पुलिस ने समझाया इस उम्र में शादी करोगे तो वह क़ानूनी जुर्म

पुलिस ने शादी रुकवाई और घर वालों को समझाया कि आप इस उम्र में शादी करोगे तो वह कानून जुर्म है। जब तक आपकी लड़की 18 साल की ना हो जाए तब तक आप शादी ना करें। इस बारे में पूरे परिवार को बैठाकर पुलिस के द्वारा समझाया गया और एक सहमति पत्र परिवार की ओर से लिया गया और लड़की के बालिग होने तक शादी न करने की बात परिवार वालों ने मानी और उसके बाद पुलिस वहां से रवाना हुई।

Kaithal News : ‘हिम्मत है तो चालान करके दिखा’…सीआईडी जिला इंचार्ज ने बेटे का चालान काटने पर ट्रैफिक पुलिस को दिखाया ‘रोब’ 

Anil Vij Sirsa Visit : ‘गब्बर’ के सिरसा दौरे से पहले मचा हड़कंप…अधिकारियों ने तैयारियां मुकम्मल करने में लगाया जी-जान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT