होम / Faridabad Crime News : शराब के नशे में दो भाइयों में हुई हाथापाई, एक की मौत, दोनों पर चल रहा था हत्या का केस

Faridabad Crime News : शराब के नशे में दो भाइयों में हुई हाथापाई, एक की मौत, दोनों पर चल रहा था हत्या का केस

BY: • LAST UPDATED : November 30, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Crime News : फरीदाबाद के कल्याणपुरी एरिया में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, हालांकि मृतक के शरीर पर मिले चोट के निशान मिले हैं, जिससे गत्य की आशंका जताई जा रही है। मृतक की पहचान 24 वर्षीय चारु (24) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया है। फिलहाल पुलिस इस केस की बारीकी से जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं।

Faridabad Crime News  : दोनों भाइयों में कहासुनी के साथ हाथापाई हो गई

मृतक के भाई गोविंदा ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों भाईयों ने रात को एक साथ शराब पी थी। शराब पीने के बाद दोनों भाइयों में कहासुनी के साथ हाथापाई हो गई। इस हाथापाई में मृतक चारु का सिर दीवार से जा लगा और वह जमीन पर गिर गया। गोविंदा ने बताया कि मुझे लगा नशे में होने के कारण वह नहीं उठ रहा है। उसने उसे उठाने की भी कोशिश की, लेकिन वह उठ नहीं सका। इस दौरान उसकी मौत हो गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा

वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए तीन नंबर चौकी इंचार्ज सोमपाल ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि कल्याणपुरी क्षेत्र में एक युवक की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही वह पुलिस टीम के साथ जब मौके पर पहुंचे तो पाया कि एक युवक चारपाई के पास नीचे जमीन पर पड़ा था। जिसके सिर पर चोट के निशान थे।

मौके पर मामले की जानकारी जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद की सिविल अस्पताल में भिजवाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। वहीं दोनों भाइयों की बहन ने बताया कि मृतक के भाई गोविंदा और मृतक पर गोविंदा की पत्नी की हत्या के आरोप में केस भी चल रहा था। गोविंदा कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था।

Drug Smuggler Arrested : 800 ग्राम गांजा सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

E-rickshaw Driver Murder Case का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार..पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT