होम / Himachal Rain Forecast कल से होगी तेज बारिश

Himachal Rain Forecast कल से होगी तेज बारिश

BY: • LAST UPDATED : January 20, 2022
लोकिन्दर बेक्टा, शिमला। 

Himachal Rain Forecast हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। राज्य में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम में यह बदलाव आया है। इस पश्चिमी विक्षोभ का अधिक असर 21 जनवरी से देखने को मिलेगा और 23 जनवरी तक रहेगा। इसके बाद इसका असर कम होगा। इसकी सक्रियता के चलते 21 जनवरी से राज्य में व्यापक वर्षा होगी और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी। इसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है।

कल भी आसमान में छाए रहे बादल (Himachal Rain Forecast)

प्रदेश में बुधवार को भी आसमान में बादल छाए थे और फिर मौसम खुला, लेकिन दोपहर में फिर आसमान में बादल छा गए और इससे ठंड का प्रकोप और बढ़ गया है। राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम में आए बदलाव का खासा असर हुआ है और ठंड का प्रकोप और बढ़ गया है। आने वाले दिनों में मौसम के तेवर और तीखे होंगे। इस दौरान प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश-ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। इससे प्रदेश के तापमान पर भी असर पड़ेगा और लाेगाें काे कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है।

प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (Himachal Rain)

माैसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इसके प्रभाव से 21 जनवरी से 24 जनवरी तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। 20  जनवरी को राज्य के मध्यम ऊंचाई और अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है, जबकि मैदानी भागों में मौसम साफ रहेगा। उनका कहना था कि 21 जनवरी से 24 जनवरी तक पूरे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर चलेगा। इस दौरान राज्य के मैदानी और कम ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और मध्यम और अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को मैदानों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश-ओलावृष्टि और पर्वतीय हिस्सों में भारी हिमपात का येलो अलर्ट रहेगा।