होम / Panipat Murder News : जन्मदिन पार्टी में आए युवक की हत्या…आरोपियों ने हत्या को हादसा दिखाने का किया प्रयास, इन सबूतों से हुआ खुलासा   

Panipat Murder News : जन्मदिन पार्टी में आए युवक की हत्या…आरोपियों ने हत्या को हादसा दिखाने का किया प्रयास, इन सबूतों से हुआ खुलासा   

BY: • LAST UPDATED : December 1, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Murder News : गांव करहंस में जन्मदिन की पार्टी में भाग लेने गए एक युवक की हत्या होने का मामला सामने आया है, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मिली जानकारी के अनुसार गांव करहंस निवासी इंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कोऑपरेटिव सोसाइटी से रिटायर्ड कर्मचारी है। उसका छोटा बेटा रविंद्र कुमार अविवाहित हैं। उसने बताया कि 25 नवंबर को शाम के समय उसका बेटा रविंद्र कुमार बाइक पर सवार होकर जयदीप नंबरदार के घर पर जन्मदिन की पार्टी में गया हुआ था।

Panipat Murder News : बेटा पेड़ के पास  घायल व बेहोश अवस्था में पड़ा हुआ था

सुबह के समय गांव के किसी व्यक्ति ने बताया कि आपका बेटा जौरासी रोड पर घायल अवस्था में पेड़ के पास पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही मैं व मेरा बेटा देवेंद्र मौके पर पहुंचे और देखा कि बेटे की बाइक पेड़ के पास पड़ी हुई है और बेटा पेड़ के पास  घायल व बेहोश अवस्था में पड़ा हुआ था, जिसे उपचार के लिए पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रॉमा सेंटर एम्स दिल्ली रेफर कर दिया।

जन्मदिन की पार्टी में कहासुनी हुई थी

उसके बाद मैंने गांव में जाकर देखा तो मौके पर रोड पर काफी खून पड़ा हुआ और पीछे कच्चे रास्ते तक खून की बूंदें पड़ी हुई मिली व दो ईंट खून से सनी हुई अवस्था में दूसरी साइड खेत में पडी हुई मिली। 17 – 18 कदम आगे जाकर बाइक के गिरने के निशान मिले। पता चला कि मेरा बेटा एक दुकान पर सिगरेट पीने गया था और वापिस गांव की तरफ जा रहा था तो यह घटना घटित हुई। जहां पर बेटा पेड़ के पास मिला वहां पर पेड़ पर थोड़ा-सा खून लगा हुआ था। जब मैंने बेटे का फोन चेक किया तो उसके मोबाइल में जन्मदिन की पार्टी में कहासुनी हुई थी, जिसकी वीडियो उनके पास है।

उपचार के दौरान घायल युवक की मौत हो गई

जहां पर बाइक रोड पर गिरने के निशान पाए गए हैं वहां पर कोई खून का निशान नहीं है। मुझे शक है कि मेरे बेटे को किसी ने चोट मारकर घायल अवस्था में पेड़ के पास बैठाया है। जिसे जान से मारने की कोशिश की गई, जिसकी शिकायत पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की गई। इस संबंध में थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि आज सुबह के समय दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान घायल युवक की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि इससे पहले केस दर्ज कर लिया गया था जिसमें हत्या की धारा जोड़कर जांच शुरू कर दी।

Jind Road Accident : जींद जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में दो ने गंवाई जान, दस घायल

Bhiwani News : ‘निर्दयी पिता का मासूम बच्ची पर सितम’…बेरहमी से पीटा, शरीर पर बने चोटों के निशान, पहले भी तोड़ दिया था हाथ

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Baisakhi Festival पर चाहते हैं पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारों के दर्शन करना…तो जल्द कराएं रजिस्ट्रशन, ये है आखिरी तारीख
Haryana News : ‘फ़ाइल पास’ करवाने के लिए अजब कारनामा..अज्ञात व्यक्ति ने पहचान बदल मंत्री श्रुति चौधरी व अधिकारियों को किए फोन, आखिर क्या है मामला !!
Karnal News : तीन बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, कॉल कर पीड़ित के पिता से मांगे पैसे, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
Union Minister Manohar Lal करनाल स्मार्ट सिटी को देंगे करीब 59 करोड़ के तीन प्रोजेक्ट की सौगात, जानें इन सौगातों में क्या है खास 
Charkhi Dadri News : साइबर क्राइम और नशा मुक्ति के लिए चरखी दादरी पुलिस की पहल, जारी किया टोल फ्री नंबर, नशे के आदी युवाओं के लिए बड़ा फैसला
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT