होम / PM Modi in Haryana: PM Modi की बड़ी सौगात, अब हर महिला होगी आत्मनिर्भर, हरियाणा से शुरू होगी ये योजना

PM Modi in Haryana: PM Modi की बड़ी सौगात, अब हर महिला होगी आत्मनिर्भर, हरियाणा से शुरू होगी ये योजना

• LAST UPDATED : December 2, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), PM Modi in Haryana: हरियाणा के पानी में कुछ तो ऐसी बात है कि वहां की महिलाओं में एक अलग ही जज्बा नजर आता है लेकिन अफसोस की बात ये है कि आज भी समाज उन्हें पीछे रखना चाहता है। लेकिन अब हरियाणा की महिलाओं को डर कर या झुक कर रहने की जरूरत नहीं है क्यूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की महिलाओं को एक बड़ी सौगात देने का फैसला लिया है। जैसा की आप सभी जानते हैं कि, केंद्रीय योजनाओं की शुरुआत के लिए हरियाणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहली पसंद है। जिसके चलते अब प्रधानमंत्री नौ दिसंबर को हरियाणा के पानीपत से ही बीमा सखी योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं।

हमेशा से प्रधामंत्री के लिए हरियाणा पहली पसंद रही है। जिसके चलते उन्होंने नौ साल पहले यानी 2015 में भी पानीपत से ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत की थी। इस योजना का काफी अच्छा प्रभाव देखने को मिला अब इसके बाद PM मोदी ने एक और योजना शुरू करने का फैसला लिया है और वो है बीमा सखी योजना।

  • जानिए इस योजना का उद्देश्य
  • जानने योग्य बातें

Haryana Weather Update: हरियाणा में अब बढ़ेगी ठंड, मौसम ने बदले मिजाज, जानिए कैसे रहेंगे अगले 5 दिन

जानिए इस योजना का उद्देश्य

आप सभी सोच रहे होंगे कि आखिर इस योजना का उद्देश्य क्या है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नौ दिसंबर को पानीपत से करने जा रहे हैं, उसका उद्देश्य ग्रामीम क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को स्वरोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाना है। साथ ही बीमा सखी योजना भारतीय जीवन बीमा निगम के सहयोग से चलाई जाएगी। इस योजना के मुताबिक महिलाओं को बीमा से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें “बीमा सखी” के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

Manohar Lal Visit International Gita Festival, बोले – विकसित भारत-2047 के संकल्प और ऊर्जा आपूर्ति पर की चर्चा 

जानने योग्य बातें

आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह योजना खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में बीमा जागरूकता बढ़ाने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। बीमा सखी योजना इसलिए ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि घर से बाहर निकलकर महिलाओं को बीमा एजेंट के रूप में काम करने का मौका मिलेगा, जिससे वे अपनी आय अर्जित कर सकेंगी। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और वित्तीय सशक्तीकरण के लिए यह योजना मददगार होगी।

MP Kartikeya Sharma का बड़ा दावा…हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में भी बनेगी भाजपा सरकार 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT