होम / Haryana IAS Transfer: एक्शन मोड में सैनी सरकार, हरियाणा में धड़ाधड़ हो रहे तबादले, अब 44 IAS का हुआ ट्रांसफर

Haryana IAS Transfer: एक्शन मोड में सैनी सरकार, हरियाणा में धड़ाधड़ हो रहे तबादले, अब 44 IAS का हुआ ट्रांसफर

• LAST UPDATED : December 2, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana IAS Transfer: इस समय हरियाणा सरकार एक्शन मोड में है। लगातार बड़े बड़े अधकारियों के तबादले और नियुक्ति की खबर आ रही है। एक बार फिर से ऐसी ही खबर सामने आई है। दरअसल, हरियाणा में रविवार रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हो गया। आपको बता दें, यहां एक साथ 44 IAS अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया।खास बात ये है कि ये फैसला नायब सैनी सरकार के अंतर्गत लिया गया है। इसके अलावा कई जिलों के उपायुक्त भी बदले गए।

  • 44 IAS के हुए तबादले
  • एक्शन मोड में नायब सरकार

Lawrence Bishnoi: पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, अच्छे से ली रिमांड

44 IAS के हुए तबादले

सूत्रों के मुताबिक हरियाणा में 44 IAS के तबादले हुए हैं। वहीं एक खबर ये भी है कि IAS अधिकारी सुमिता मिश्रा को नया गृह सचिव बनाया गया। वहीं अनुराग रस्तोगी फाइनेंशियल कमिश्नर बनाए गए हैं। खास बात ये है कि अशोक खेमका की लंबे समय बाद मुख्य धारा में वापसी हुई है। उन्हें अनिल विज के विभाग ट्रांसपोर्ट में नियुक्त किया गया।आपकी जानकारी के लिए बता दें ये फैसले CM सैनी की सरकार बनने के बाद लिए गए हैं। इस दौरान IAS अफसर सुमिता मिश्रा को राज्य का होम सेक्रेटरी का पद सौंपा गया है।

Bhiwani News : ‘निर्दयी पिता का मासूम बच्ची पर सितम’…बेरहमी से पीटा, शरीर पर बने चोटों के निशान, पहले भी तोड़ दिया था हाथ

एक्शन मोड में नायब सरकार

आपको बता दें इस समय हरियाणा सरकार एक्शन मोड में है। इससे पहले हरियाणा सरकार ने बुधवार देर रात वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति की थी साथ ही तबादले भी किए थे । आपको बता दें अब से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रधान सचिव राज्य के सीनियर IAS अरुण गुप्ता होंगे। दरअसल इस दौरान उन्हें वी उमाशंकर का स्थान दिया गया। उमाशंकर केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जा चुके हैं।

Jind News : ‘बालिका वधु’ बनने से बची नाबालिग…दूल्हे व दुल्हन की उम्र में करीब 19 वर्ष का अंतर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT