होम / Vikrant Massey: ‘2025 में आखिरी बार…, बड़े पर्दे के इस ब्लॉकबस्टर हीरो ने इंडस्ट्री को कहा अलविदा, कर दिया बड़ा ऐलान

Vikrant Massey: ‘2025 में आखिरी बार…, बड़े पर्दे के इस ब्लॉकबस्टर हीरो ने इंडस्ट्री को कहा अलविदा, कर दिया बड़ा ऐलान

• LAST UPDATED : December 2, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vikrant Massey: विक्रांत मैसी ये वो अभिनेता हैं जिन्होंने अपने दम पर फैंस के दिलों में जगह बनाई। इनकी एक्टिंग की चर्चा देश के कोने कोने में होती है। लेकिन अफ़सोस की बात ये है कि अब इनके फैंस इनको परदे पर नहीं देख पाएंगे। दरअसल, हाल ही में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट से फैंस के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता Vikrant Massey ने देर रात अचानक से एक्टिंग छोड़ने का फैसला ले लिया है। इस बात की सूचना खुद विक्रांत ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है।

इस खबर के सामने आने के बाद विक्रांत के फैंस को बड़ा झटका लगा और उनके चेहरों पर अलग ही मायूसी दिखाई दी। वहीं करियर के पीक पर मौजूद रहने के बाद विक्रांत मैसी का एक्टिंग से संन्यास लेने का निर्णय काफी हैरान और परेशान कर देने वाला था। लेकिन इंडस्ट्री को अलविदा कहते कहते उन्होंने संन्यास लेने की वजह भी जाहिर की।

  • इस वजह से लिया संन्यास
  • 2025 को लेकर दिया बड़ा सन्देश

Haryana IAS Transfer: एक्शन मोड में सैनी सरकार, हरियाणा में धड़ाधड़ हो रहे तबादले, अब 44 IAS का हुआ ट्रांसफर

इस वजह से लिया संन्यास

दरअसल, विक्रांत का कहना है कि वो अब एक अच्छा पति, पिता और बेटा बनने पर ध्यान देने चाहते हैं। इस दौरान एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि 2025 में वो आखिरी बार मिलेंगे। वहीं विक्रांत ने अपनी पोस्ट मेंलिखा- हेलो, पिछले कुछ साल काफी अच्छे रहे हैं। आपके शानदार सपोर्ट के लिए मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करता हूँ। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ा, मुझे एहसास हो गया है कि अब समय आ गया है कि मैं अपने आपको संभालूं और घर वापस लौट जाऊं. एक पति, पिता और बेटे के तौर पर… और एक एक्टर के तौर पर भी।

MP Kartikeya Sharma का बड़ा दावा…हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में भी बनेगी भाजपा सरकार 

2025 को लेकर दिया बड़ा सन्देश

इस दौरान देर रात विक्रांत मैसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक हैरान कर देने वाला पोस्ट कर सबको परेशान कर दिया । एक्टर ने अपने इंस्टा पोस्ट में एक्टिंग छोड़ने की घोषणा की है। उन्होंने लिखा है- आने वाले 2025 में हम लोग एक दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे, जब तक समय सही न हो। आखिरी 2 फिल्में और कई सालों की यादें। हर चीज के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ उसके लिए आप सभी का फिर से शुक्रिया। मैं उसके लिए हमेशा आपका आभारी रहूंगा।

Harvindra Kalyan की सर्व समाज से अपील ‘कड़वाहट’ है तो उसको निकाल कर मिलजुल करें काम, किस ‘कड़वाहट’ की बात कर रहे हैं कल्याण   

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT