India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bangladesh: फिलिस्तीन से लेकर बांग्लादेश तक इस समय हालत काफी नाजुक बने हुए हैं। लेकिन अगर बात करें बांग्लादेश की तो इस समय बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर काफी अत्याचार हो रहा है। जिसे लेकर वहां की सरकार ने भी हाथ खड़े कर लिए हैं। जिस तरह बांग्लादेश के मुद्दे पर विपक्ष ने चुप्पी साध रखी है उसे लेकर केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता गिरिराज सिंह ने जबरदस्त हमला बोला। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर न सिर्फ इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं पर निशाना साधा, बल्कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी को भी लपेटे में लिया।
Accident News: बिप्लब देब के काफिले के साथ हुआ बड़ा हादसा, सांसद भवन से लौट रहे थे लोग
मीडिया से बातचीत करते हुए गिरिराज सिंह ने बांग्लादेश हिंसा को लेकर कहा, मेरा मानना है जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुयों पर अत्याचार हो रहा है, उसे देखकर भारत सरकार ने भी फटकार लगाई है। अब लोगों को भी इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए। गिरिराज सिंह ने केवल इतना ही नहीं बोला बल्कि उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधा और कहा, ओवैसी एक ऐसे व्यक्ति हैं जो सदन में राष्ट्रगान के दौरान वहां मौजूद नहीं रहते हैं। वो संविधान विरोधी हैं।इसके अलावा उन्होंने कहा कि, बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहा है, लेकिन इस मुद्दे पर इनकी जुबान एक बार भी नहीं खुलती। बस फिलिस्तीन मामले में इनकी जुबान खुली थी।
वहीं औवेसी पर भड़कने के साथ साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के साथ साथ अखिलेश यादव पर भी जुबानी तंज कसा। इस दौरान उन्होंने कहा, बांग्लादेश मामले पर न राहुल गांधी कुछ बोलते हैं और न ही अखिलेश यादव किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देते हैं। ये टुकड़े-टुकड़े गैंग कभी बांग्लादेश मुद्दे पर नहीं बोलते हैं।