India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gold-Silver Price : काफी दिनाें से सोने-चांदी की बढ़ रही कीमतों में आज गिरावट सामने आई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की मानें तो आज 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 873 रुपए कम हुई है जिसके बाद अब सोना 75,867 रुपए पर आ गया है।
वहीं, चांदी की बात करें तो इसके दाम में भी आज गिरावट रही। वहीं आज ये 1,332 रुपए गिरकर 88,051 रुपए प्रति किलो हो गई। 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए और 30 अक्टूबर को सोने ने 79,681 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।
बता दें कि जब भी आप कोई सोना खरीदने जाएं तो ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हो, ये जरूर चेक करें। यह भी मालूम रहे कि इस पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। इस हॉलमार्किंग के जरिए ही यह पता करना संभव होता है कि कोई सोना आखिर कितने कैरेट का है।
वहीं सोना खरीदते समय कैश पेमेंट की जगह यूपीआई (जैसे भीम ऐप) और डिजिटल बैंकिंग के जरिए पेमेंट करना अच्छा रहता है। आप चाहें तो डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं। इसके बाद बिल लेना न भूलें। यदि ऑनलाइन ऑर्डर किया है तो पैकेजिंग जरूर चेक करें।
Chandigarh Traffic Advisory : पीएम के दौरे को लेकर 2 दिन डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, जानिए पूरा रूट