India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonu Sood: सोनू सूद वो शख्स हैं जो अक्सर जनसेवा के लिए जाने जाते हैं। जनता के दिलों पर राज करने वाले ब्लॉकबस्टर हीरो सोनू सूद ने अब बांग्लादेश में हो रही हिंसा को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। दरअसल उन्होंने उन हिन्दुओं के लिए आवाज उठाई है जिनके साथ पिछले कई महीनों से पड़ोसी देश बांग्लादेश में जुल्म हो रहा है। गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद सुइस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फतेह’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं, जो जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। लेकिन फिलहाल सोनू ने बांग्लादेश में हिंसा का सामना कर रहे हिंदुओं की स्थिति पर अपना रिएक्शन दिया और उनके लिए आवाज उठाई। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?
आपकी जानकारी के लिए बता दें, सोनू सूद मध्य प्रदेश के इंदौर शाहर में एक इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने उज्जैन जाकर बाबा महाकाल के दर्शन किए। केवल इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई और लोगों से भी अपील की। यहाँ तक की सोनू ने खुद के हिंदू होने पर गर्व जताया और शांति बनाए रखने की अपील भी की। इस दौरान उन्होंने जनता से अपील की कि वो बांग्लादेश में हो रही हिंसा और हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर आवाज उठाएं। इस दौरान उन्होंने ‘फतेह’ के बारे में बताया कि ये फिल्म साइबर फ्रॉड पर आधारित है और दर्शकों का दिल जीतने वाली है।
सोनू सूद ने बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार को लेकर कहा, ‘हमें अपने लोगों के लिए आवाज उठानी चाहिए, खासकर बांग्लादेश में हो रहे अन्याय के खिलाफ’। इस दौरान सोनू से पूछा गया कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को दी गई धमकी पर उनकी क्या राय है? तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह की धमकियों का समर्थन करना सही नहीं है। साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वो आवाज उठाएं।