होम / Sonipat: हरियाणा के एक गांव में 1 सप्ताह में लगी 22 बार आग, लोगों के बीच फैली दहशत, क्या है इसकी वजह?

Sonipat: हरियाणा के एक गांव में 1 सप्ताह में लगी 22 बार आग, लोगों के बीच फैली दहशत, क्या है इसकी वजह?

• LAST UPDATED : December 3, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat: हरियाणा के सोनीपत से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। ये एक ऐसी घटना है जिस पर यकीन करना शायद आपके बस की भी बात नहीं है। दरअसल, हरियाणा के सोनीपत से हैरान और परेशान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक गांव के एक ही घर में बार -बार आग लग रही है। इस बात को लेकर घर वाले भी परेशान हैं। ये आग एक बार नहीं दो बार नहीं बल्कि 22 बार लगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, किसान परिवार के घर में 8 दिन में लगभग 22 बार आग लग चुकी है। इस घटना से घर वालों के साथ साथ गाँव वालों में भी दहशत फैल गई है। बताया जा रहा है कि अपने आप ही घर के किसी भी कोने में टेबल, कपड़े और किसी भी सामान में अचानक आग जाती है। इतना ही नहीं बल्कि घर में रखी बंद तिजोरी में भी आग लगने से चांदी के जेवरात तक पिघल गए।

  • इलाके में फैली दहशत
  • अंधविश्वास से जोड़ रहे लोग

Nuh Girl Rape: नूंह में हुई दरिंदगी को लेकर हैवान ने कबूला सारा सच, इस तरह उतारा मासूम को मौत के घाट

इलाके में फैली दहशत

दरअसल ये मामला सोनीपत के गांव फरमाणा का है । जिसे जानकर आपकी मन में भी डर बैठ जाएगा। अआप ये घटना जानकर सोच में पड़ जाएंगे और सोचेंगे क्या ये भी संभव है लेकिन ये घटना एक सच्ची और हाल फिलहाल की घटना है। फरमाणा में किसान हरिकिशन के घर में अचानक किसी भी जगह आग चर्चा का विषय बनी हुई है।अब पीडि़त परिवार के साथ ही ग्रामीणों को भी डराने लगी है। वहीं लॉकर में रखे आभूषणों में सबसे पहले आग लगी थी। जिसके बाद से घर में करीब 22 बार आग लग चुकी है। जहाँ परिवार वालों की नींदे उड़ी हुईं हैं वहीं दूसरी तरफ इलाके वालों के मन में भी खौफ बैठ गया है।

Haryana Weather Update: दिसंबर में ही पड़ेगी जनवरी वाली ठंड, मौसम विभाग ने दिए बड़े संकेत, जानिए आज का Update

अंधविश्वास से जोड़ रहे लोग

इस घटना पर यकीन करना शायद ही आसान काम है लेकिन कुछ लोग अब इस घटना को अंधविश्वास से जोड़ने लगे हैं, तो कुछ इसे प्राकृतिक या वैज्ञानिक कारणों से समझने का प्रयास कर रहे हैं। इस घटना के बाद परिवार ने पुलिस को भी मामले की शिकायत दी, जिस पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे भी, लेकिन फिलहाल मामला उनकी समझ से बाहर है। इस मामले में एफएसएल की टीम बुलाकर जांच करवाने की बात कही गई है, ताकि इस रहस्यमयी घटना की सच्चाई का पता लगाया जा सके। थाना प्रभारी अंकित कुमार का कहना है कि इसकी फॉरेंसिक एक्सपर्ट से जांच करवाई जाएगी।

PM Modi’s Panipat Visit के मद्देनजर जिला पुलिस अलर्ट, फैक्ट्री में काम करने वाले प्रत्येक कर्मी की पुलिस वेरिफिकेशन के आदेश 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT