होम / Terrorist Conspiracy on Republic Day भारत-पाक अंतराष्ट्रीय सीमा पर मिली सुरंग

Terrorist Conspiracy on Republic Day भारत-पाक अंतराष्ट्रीय सीमा पर मिली सुरंग

• LAST UPDATED : January 21, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Terrorist Conspiracy on Republic Day देशभर में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर है वहीं कहीं न कहीं आतंकी कारनामें सामने आ ही रहे है। अभी कुछ दिनों पहले ही पंजाब के गुरदासपुर, अमृतसर और दिल्ली में विस्फोटक सामान बरामद किया गया था वहीं अब एक आतंकी वारदात सामने आ रही है। जी हां, भारत-पाकिस्तान अंतराष्ट्रीय सीमा पर हीरानगर सेक्टर में एक संदिग्ध सुरंग मिली है जिसकी सूचना मिलने से चहुंओर हड़कंप मच गया। फिलहाल चौकसी बढ़ा दी गई है।

तलाशी अभियान के दौरान में मिली सुरंग Terrorist Conspiracy In Jummu 

बता देंं कि पिलर नंबर 88-89 के बीच तलाशी अभियान चलाया जा रहा था जिसके दौरान सुरक्षा एजेंसियों को सुरंग दिखाई दी। फिलहाल मामले की लगातार जांच की जा रही है। सुरंग के पास से किसी प्रकार की संदिग्ध चीज नहीं मिली।

पहले भी मिल चुके हैं सुरंग और ड्रोन kathua News

सुरक्षा एजेंसियों को लगातार इस तरह के इनपुट भी मिल रहे हैं। गणतंत्र दिवस को लेकर फिलहाल किसी भी मामले को हल्के में नहीं लिया जा सकता क्योंकि इससे पहले भी हीरानगर सेक्टर में सुरंग मिल चुकी है।

Also Read: Modi Popularity मोदी दुनिया के लोकप्रिय नेताओं की सूची में सबसे ऊपर

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT