India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : करनाल जिला के उपलाना स्थित पंगाला मार्ग पर 1974 में बसे डेरा डाचरिया को सरपंच जीतो रानी कश्यप के नेतृत्व की पंचायत में बरसाती एवं गंदे पानी के लिए पांच एकड़ के लंबे नाले का निर्माण कार्य शुरू होने से उत्साह है।
डेरा डाचरिया निवासियों ने ग्राम पंचायत के इस सराहनीय प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि 50 वर्ष से डेरा डाचरिया निवासियों ने पूर्व की सरकारों एवं ग्राम पंचायतों के आगे बार बार गुहार लगाई, लेकिन किसी ने नहीं सुनी लेकिन सरपंच जीतों रानी और ग्राम सचिव सेवा सिंह व सरपंच प्रतिनिधि मिस्त्री संजय कश्यप के प्रयासों से ग्राम पंचायत से इस नाले के निर्माण कार्य का मंगलवार को शुभारंभ किया गया है।
यही नहीं बीटू शर्मा ने बताया कि नाले के अभाव में गंदे पानी एवं बरसाती पानी से वर्षों से हमारी फसलें बर्बाद हो रही थी, जिसका आज पंचायत द्वारा समाधान करवाया गया। नाले के बनने से बरसात के मौसम में पानी निकासी में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी। वहीं डेरा वासियों ने बताया कि डेरा की आबादी में बरसाती और गंदे पानी की निकासी के लिए एक भी नाला नहीं था। अब इसके निर्माण से बरसाती और आबादी के गंदे पानी की निकासी में आसानी होगी। नाला बनने से बारिश के दिनों में पानी लंबे समय तक नहीं रुकेगा और मक्खी मच्छरों का भी बचाव रहेगा। जिसका डेरा वासियों को पूरा लाभ मिलेगा।
सरपंच प्रतिनिधि मिस्त्री संजय कश्यप ने बताया कि डेरा डाचरिया में गंदे पानी और बरसाती पानी की निकासी की भारी परेशानी थी जिसको लेकर डेरा वासियों ने पंचायत को अवगत करवाया जिस पर ग्राम सचिव सेवा सिंह ने सम्बंधित अधिकारियों की सेवा में प्रस्ताव देकर इसकी स्वीकृति ली और इसका निर्माण कार्य शुरू करवाया गया इससे लोगों को राहत मिलेगी।
ग्राम सचिव सेवा सिंह ने कहा डेरा डाचरिया में बरसाती और गंदे पानी की निकासी को लेकर बड़ी परेशानी थी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रशांत कुमार कि सेवा में प्रस्ताव देकर इसकी स्वीकृति ली गई और उनके मार्गदर्शन में एक फुट चौड़ा और डेढ़ फुट गहरा पांच एकड़ लंबे नाले का निर्माण कार्य शुरू किया गया जिसे चतंग के पास 40 बाई 40 का गड्ढा बनाकर नाले के पानी की निकासी उसमें छोड़ी जाएगी। नाले का निर्माण कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा। ताकि लोगों को राहत मिल सके। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि मिस्त्री संजय कश्यप,पंच चंद्र कांत शास्त्री,मुकेश शर्मा सोनू पंच आदि उपस्थित रहे।