होम / Drug Smuggler Arrested : 13 किलो 10 ग्राम गांजा सहित नशा तस्कर को काबू किया, 6 दिन के पुलिस रिमांड पर

Drug Smuggler Arrested : 13 किलो 10 ग्राम गांजा सहित नशा तस्कर को काबू किया, 6 दिन के पुलिस रिमांड पर

• LAST UPDATED : December 3, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Drug Smuggler Arrested : एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने सेक्टर-25 में कृष्णा गार्डन के पास नाकाबंदी कर एक नशा तस्कर को 13 किलो 10 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान रफीकुल आलम निवासी रसुलाढागी उत्तर दिनाजपुर बंगाल हाल किरायेदार बलाना के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है।

नशे की लत पूरी करने व शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत में आरोपी ने उक्त गांजा बंगाल के उत्तर दिनाजपुर से कम कीमत पर खरीद कर लाने बारे स्वीकारा। गहनता से पूछताछ करने व नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस ने आरोपी रफीकुल को मंगलवार को माननीय न्यायालय में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

Drug Smuggler Arrested : टीम नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी

एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज एएसआई राजेंद्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम सोमवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान एमजेआर चौक के पास मौजूद थी।

टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की रफीकुल आलम निवासी रसुलाढागी उत्तर दिनाजपुर बंगाल हाल किरायेदार बलाना मादक पदार्थ लेकर बेचने के लिए सेक्टर-25 में कृष्णा गार्डन के पास आएगा। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए सेक्टर-25 में कृष्णा गार्डन के पास नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात रिसालू गांव की और से एक युवक सिर पर प्लास्टिक का कट्टा रखे हुए आते दिखाई दिया।

पुलिस टीम को देख भागने लगा आरोपी

युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान रफीकुल आलम पुत्र रहीमुद्दीन निवासी रसुलाढागी उत्तर दिनाजपुर बंगाल हाल किरायेदार बलाना के रूप में बताई।

पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मेजिस्ट्रेट ईटीओ डॉ. अजय कुमार की मौजूदगी में युवक के प्लास्टिक कट्टे की तलाशी ली तो भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा का वजन करने पर 13 किलो 10 ग्राम पाया गया। आरोपी के खिलाफ थाना चांदनी बाग में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

Karnal News : 1974 में बसे गांव को 50 साल बाद मिली ‘इस बड़ी समस्या’ से निज़ात, गांव की सरपंच के प्रयासों की हो रही सराहना

Mahipal Dhanda : ‘भला हो पीएम मोदी का जिन्होंने….’,नए कानून पर शिक्षा मंत्री का बयान ‘हमारे देश को कभी अपने कानून नहीं मिले’

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT