India News Haryana (इंडिया न्यूज), Narnaul Crime News : हरियाणा के नारनौल में अटेली थाना के अटेली बाईपास पर बदमाशों द्वारा एक होटल मालिक का अपहरण करने का मामला सामने आया है। इस बारे में होटल मालिक के भाई ने पुलिस में शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने दो नामजद लोगों के अलावा छह-सात अन्य लोगों पर उसके भाई का अपहरण करने तथा उसके भाई की गाड़ी को चुराने का आरोप लगाया है। वही शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में गांव उनींदा के सुनील कुमार ने बताया कि वह तथा उसका भाई अनिल कुमार दोनों अविवाहित हैं। उसके भाई ने अटेली बाईपास के पास एसआर रिजॉर्ट के नाम के साथ एक होटल कर रखा है। गत रात को वह गांव में था। रात को करीब 11:30 बजे उसके मोबाइल पर होटल से सूचना मिली कि उसके भाई अनिल का कुछ लोगों ने मारपीट कर अपहरण कर लिया है। इसके अलावा वे उसके भाई की कार भी साथ ले गए।
घटना के बाद वह मौके पर पहुंचा तो आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किया तथा वहां पर मौजूद लोगों से पता चला कि अटेली मंडी के वार्ड नंबर 2 निवासी जितेंद्र तथा उसकी पत्नी बृजेश ने 6 से 7 अन्य लोगों के साथ मिलकर लाठी डंडों से उसके भाई पर जानलेवा हमला किया। जिसके बाद में उसका अपहरण करके कहीं ले गए। वहीं उसके भाई की सफेद वरना गाड़ी भी अपने साथ ले गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।