इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
Corona Havoc Continues देश में कोरोना के केस कल की अपेक्षा आज कम देखने में आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटों में पूरे देश में कोरोना के करीब 3.38 लाख कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 448 लोग कोरोना के कारण जिंदगी से हाथ धो बैठे हैं। हालांकि आज गत दिवस के मुकाबले करीब साढ़े 9 हजार संक्रमित कम मिले हैं। लेकिन अभी भी इतने केस मिलना चिंता का विषय है। क्योंकि देश में कोरोना के खात्मे के लिए तेजी से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में अभी तक करीब 161 करोड़ कोरोना की डोज लगाई जा चुकी है।
महामारी से बचने के लिए सरकार ने जनता से कोविड -19 के नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है। चिंता की बात यह है कि देश में सक्रिय केस कम होने की बजाए निरंतर बढ़ते ही जा रहे हैं। स्वास्थय मंत्रालय की बात करें तो देश में सक्रिय केसों की संख्या 21 लाख से अधिक पहुंच चुकी है। राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटों में करीब 2 लाख 43 हजार लोगों ने कोरोना को मात भी दे दी है।
एक तरफ कोरोना केसों में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है दूसरी ओर कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भी लोगों को अपना शिकार बना रहा है। लगातार बढ़ रहे ओमिक्रॉन के मामले भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार आज देश में 10 हजार 50 मामले ओमिक्रॉन के दर्ज किए गए हैं। बता दें कि कल यह मामले करीब 9300 तक ही सीमित थे।
कोरोना की तीसरी लहर में सबसे अधिक केस महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। यहां बीते 24 घंटों में 48,270 केस मिले हैं। इसी प्रकार कर्नाटक में भी कोरोना का कहर जारी है यहां 48,049 नए मामले बीते 24 घंटे में सामने आए हैं। इसी कड़ी में तीसरे स्थान पर केरल यहां 41,668,चौथे नंबर पर 29,870 मामलों के साथ तमिलनाडु चौथे नंबर है। यही हाल देश के अन्य राज्यों का भी है जहां कोरोना की चपेट में लोग आते जा रहे हैं।
Also Read: Corona cases in Haryana प्रदेश मेँ 9655 नए मरीज मिले, 12 की मौत
Also Read: Adi Badri पर बांध के लिए MOU साइन