होम / Snowfall at Vaishno Darbar मां वैष्णो देवी के दरबार फिर भारी बर्फबारी

Snowfall at Vaishno Darbar मां वैष्णो देवी के दरबार फिर भारी बर्फबारी

• LAST UPDATED : January 22, 2022

Snowfall at Vaishno Darbar

इंडिया न्यूज़, कटरा:

Snowfall at Vaishno Darbar मां वैष्णो देवी के दरबार पर एक बार फिर से भारी बर्फबारी होनी शुरू हो गई है। पूरा भवन बर्फ से घिरा बहुत ही सुशोभित नजर आ रहा है। वैष्णो दरबार और इसके आसपास की पहाड़ियां सफेद चादर में ढक गई हैं। त्रिकुट पर्वत पर दो से ढाई फुट तक बर्फ जम चुकी है। वहीं हल्की बारिश भी हो रही है। पहाड़ों पर छाई धुंध के चलते प्रशासन ने फिलहाल हैलीकॉप्टर सेवा को बंद कर दिया है। लेकिन अगर ऐसा ही चलता रहा तो श्राइन बोर्ड जल्द ही कटरा से दरबार तक चलने वाली बेटरी चलित कार को भी बंद करवा सकता है।

श्राइन बोर्ड ने किए खास इंतजाम
श्राइन बोर्ड ने किए खास इंतजाम

बर्फबारी से गदगद हुए श्रद्धालु Snowfall Started at Vaishno Darbar

जो श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए आए हुए हैं। इस दौरान मां के दरबार पर हो रही बर्फबारी का आनंद का भी खूब आनंद ले रहे हैं। वहीं हो रही बर्फबारी में भक्त सैल्फी लेते नजर आ रहे हैं वहीं कुछ श्रद्धालु सांझी छत पर बर्फ में खेलते भी नजर आ रहे हैं।

 रोमांच से गदगद हुए श्रद्धालु

श्राइन बोर्ड ने किए खास इंतजाम Vaishno Darbar Snowfall 

माता के दरबार पर बर्फबारी होने के चलते श्राइन बोर्ड ने यात्रियों की सुविधा के लिए पूरे रास्ते पर कंबलों की विशेष व्यवस्था की हुई है। वहीं भक्तों को शीतलहर से बचाने के लिए जगह-जगह आग का इंतजाम भी किया हुआ है। भैरों घाटी पर लोगों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए श्राइन बोर्ड के कर्मचारी मौके पर तैनात हैं।

Also Read: Why Lata Mangeshkar never got married? जानें क्या थे कारण जिस वजह से लता मंगेशकर ने नहीं की शादी

Also Read: Corona Havoc Continues आज देश में 3.38 लाख लोग संक्रमित, 448 की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook