होम / Rajesh Khullar Overall Incharge : पूर्व आईएएस राजेश खुल्लर हरियाणा सीएमओ के ओवरऑल इंचार्ज बने, जानें इतने विभागों की संभालेंगे जिम्मेदारी, नोटिफिकेशन जारी

Rajesh Khullar Overall Incharge : पूर्व आईएएस राजेश खुल्लर हरियाणा सीएमओ के ओवरऑल इंचार्ज बने, जानें इतने विभागों की संभालेंगे जिम्मेदारी, नोटिफिकेशन जारी

• LAST UPDATED : December 5, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rajesh Khullar Overall Incharge : प्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के करीबी रिटायर्ड IAS राजेश खुल्लर एक बार फिर मुख्यमंत्री नायब सैनी कार्यालय (CMO) के पावर सेंटर नियुक्त किए गए हैं। जी हां, सीएम सैनी ने उन्हें 21 महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी सौंपी है। इतना ही नहीं उन्हें सीएमओ का ओवरऑल इंचार्ज भी बनाया है। जब तक खुल्लर नहीं चाहेंगे अब विभागों की फाइलें आगे नहीं खिसक सकेंगी।

Rajesh Khullar Overall Incharge : खुल्लर के पास रहेंगे ये विभाग

न्याय प्रशासन, आयुष, कार्मिक एवं प्रशिक्षण, उत्पाद शुल्क और कराधान, वित्त, सामान्य प्रशासन, अतिथ्य एवं सतर्कता, स्वास्थ्य, घर, उद्योग एवं वाणिज्य, सूचना, जनसंपर्क, भाषा और संस्कृति, सिंचाई और जल संसाधन, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान, जेल, परिश्रम, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी, सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग, लोक निर्माण, राजभवन मामले, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय, नगर एवं ग्राम नियोजन व शहरी संपदा। इसके अलावा सीएम के प्रधान सचिव अरुण गुप्ता को 9 विभाग दिए गए हैं। गुप्ता सीएम की घोषणाओं से जुड़े काम भी देखेंगे।

Haryana Weather Update: हरियाणा में ठंडी हवाओं से होगा बुरा हाल, छाएगा घना कोहरा, जानिए कैसा रहने वाला है आज का मौसम

जानें कौन हैं राजेश खुल्लर

आपको जानकारी दे दें कि राजेश खुल्लर 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। जो हमेशा ही मनोहर लाल के काफी विशवासपात्र रहे हैं। खुल्लर 31 अगस्त, 2023 को सेवानिवृत्त हुए थे। लोकसभा चुनाव से पूर्व ही जब बीजेपी ने मनोहर लाल की जगह नायब सैनी को हरियाणा का नया मुख्यमंत्री बनाया, तब भी खुल्लर उनके चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी (CPS) थे। बता दें कि हरियाणा CMO में यह उनका दूसरा कार्यकाल है।

Haryana Goverment: हरियाणा मंत्री अब घूमेंगे नई गाड़ियों में, CM सैनी की तरफ से हो रहीं लग्जरी कारें खरीदने की तैयारी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT