India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Triple Murder Case : दक्षिणी दिल्ली के गांव देवली में रह रहे महेंद्रगढ़ के गांव खेड़ी निवासी राजेश कुमार (51), उनकी पत्नी कोमल (46) व बेटी कविता (23) की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इनकी हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि बेटे ने ही की थी। जी हां, नरसंहार का आरोपी कोई और नहीं, राजेश का बेटा अर्जुन ही निकला। जब उससे वारदात क्यों की, के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि पिता मोहल्ले में ही सड़क पर भी पिटाई कर देते थे और अक्सर ही घरवाले पीछे पड़े रहते थे। इसी कारण चाकू से माता-पिता और बहन को मार डाला।
जानकारी के मुताबिक आरोपी बेटे ने हत्या की वारदात माता-पिता की 27वीं सालगिरह पर ही कर डाली। डीयू से स्नातक कर रहे अर्जुन ने पिता के फौज वाले चाकू (ड्रेगर) से तीनों का कत्ल किया। किसी को शक न हो, इसी कारण वारदात को अंजाम देने के बाद वह जिम चला गया। जिम से लौटने के बाद पड़ोसियों को सूचना दी। एएटीएस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जिसमें घर से चोरी व लूटपाट के सबूत न मिलने और अर्जुन के चाल-चलन को देखते हुए काफी देर तक जांच की औरर जांच के बाद शाम को उसे गिरफ्तार कर लिया।
अर्जुन ने पुलिस को बताया कि वह बीए राजनीति शास्त्र दूसरे वर्ष का विद्यार्थी है। वह पढ़ाई में शुरू से कमजोर था। यही कारण था कि उसके माता-पिता अक्सर उस पर सख्ती करते रहते थे और गली मोहल्ले में ही पीट देते थे। वहीं बड़ी बहन पढ़ाई में हौशियार थी। वहीं यह भी कहा कि पिता ने धमकी दी थी कि वह अपनी सारी प्रॉपर्टी बेटी के नाम कर देंगे। इसके बाद से ही हत्याकांड को लेकर योजना बनाता रहता था और सालगिरह के दौरान तीनों की हत्या कर दी।
Delhi Triple Murder : चाकू घोंपकर मां-बाप और बेटी की हत्या…, नेब सराय में ट्रिपल मर्डर से मचा हड़कंप