होम / Panipat Car Robbery : युवकों ने बड़ी आसानी से कार लूट की वारदात को ऐसे दिया अंजाम, सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद

Panipat Car Robbery : युवकों ने बड़ी आसानी से कार लूट की वारदात को ऐसे दिया अंजाम, सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद

• LAST UPDATED : December 5, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : पानीपत में 2 शातिरों द्वारा ट्रेस्ट ड्राइव के बहाने कार उड़ा ले जाने का मामला सामने आ रहा है। जी हां, आरोपियों ने सेकेंड हैंड कार सेल करने वाली दुकान को निशाना बनाया। पानीपत के नहर स्थित रिफायनरी रोड पर सिटी मोटर की दुकान से टेस्ट ड्राइव के बहाने कार लेकर फरार हुए शातिर दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं।

इस दुकान से की गई वारदात

मिली जानकारी के अनुसार पानीपत के नहर स्थित रिफायनरी रोड पर पिछले कई साल से सिटी मोटर नाम की एक दुकान है जो कि पुरानी कारों को खरीदने व बेचने का काम करती है। सुबह दो युवकों के द्वारा दुकान के मालिक को फोन किया गया और फिर वे दुकान में आ गए, जिसके बाद दुकान पर काम करने वाले लड़के के द्वारा कार खरीदने को कहकर उनसे कार देखने के लिए कहते हैं।

Farmer Protest Live Update : शंभू बॉर्डर से ही किसान करेंगे दिल्ली कूच, पुलिस ने बैरिकेडिंग बढ़ाई, उधर मानसा में …

Farmers Protest : हरियाणा सरकार और किसान हुए आमने-सामने, 6 दिसंबर को किया हुआ है दिल्ली कूच का ऐलान

थोड़ी ही दूरी पर…

बाद में फिर उनसे कार की टेस्ट ड्राइव के लिए कहते हैं जिस पर दोनों आरोपी कार में बैठ जाते हैं और साथ में दुकान पर काम करने वाला लड़का भी उनके साथ बैठ जाता है लेकिन टेस्ट ड्राइव के दौरान थोड़ी दूर चलते ही आरोपियों के द्वारा कार में हवा भरवाने का बहाना  किया जाता है और उसके बाद दुकान पर काम करने वाले लड़के को सिगरेट लाने का झांसा देकर नीचे उतार दिया। जैसे ही लड़का कर से नीचे उतरता है दोनों आरोपी कार को लेकर फरार हो जाते हैं। दुकान मालिक द्वारा पूरे मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवा दी गई है जिसके बाद पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Kurukshetra : हवन सामग्री प्रवाहित करने गए मां-बेटा नहर में बहे, मां की मौत, बेटा…, मचा हड़कंप

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT