होम / Minister Arvind Sharma ने प्रधानमंत्री की रैली के लिए दिया निमंत्रण, बोले-भाजपा सरकार ने सर्वाधिक फसलों पर दिया एमएसपी

Minister Arvind Sharma ने प्रधानमंत्री की रैली के लिए दिया निमंत्रण, बोले-भाजपा सरकार ने सर्वाधिक फसलों पर दिया एमएसपी

• LAST UPDATED : December 5, 2024
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत कर रहा है विकास : रामबिलास शर्मा

India News Haryana (इंडिया न्यूज),  : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा में आना हरियाणा की जनता के लिए गौरव व खुशी की बात है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास के लिए काम किया है। उक्त बातें हरियाणा के कोऑपरेटिव एवं जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने बृहस्पतिवार को हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा की पुत्री डाक्टर आशा यादव के नारनौल आवास पर कहे।

डाक्टर शर्मा नौ दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पानीपत दौरे के लिए लोगों को निमंत्रण भी दिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में 50 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी। प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना को लांच करेंगे, जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कारगर साबित होगी।

Minister Arvind Sharma : किसान हमारी रीढ़, प्रधानमंत्री ने किसानों हित के लिए अनेक फैसले लिए

बीमा सखी योजना महिला सशक्तिकरण के लिए मजबूती का काम करेगी। उन्होंने कहा कि किसान हमारी रीढ़ की हड्डी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों हित के लिए अनेक फैसले लिए हैं । केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों को आर्थिक मजबूती करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 24 फसलों पर पहले से ही एमएसपी दे रही है। उन्होंने कहा कि तीसरी बार हरियाणा में भाजपा सरकार बनने में पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा का बहुत बड़ा सहयोग है। हरियाणा में भाजपा को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए रामबिलास शर्मा ने जीवन भर संघर्ष किया। भाजपा में ऐसा कोई नेता नहीं है, जो रामबिलास शर्मा का मान व सम्मान न करता हो।

प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में भारत ने हर क्षेत्र में विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ

इस मौके पर हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि नौ दिसंबर को पानीपत में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचेंगे। उनके आगमन के लिए हरियाणा की जनता पलक बिछाए बैठी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत ने हर क्षेत्र में विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। इस मौके पर गौड़ ब्राह्मण सभा के प्रधान राकेश महता के नेतृत्व में ब्राह्मण सभा ने मंत्री डा. अरविंद शर्मा को भगवान परशुराम का चित्र भेंट कर स्वागत किया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर नारनौल के विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव, पूर्व विधायक सीताराम यादव, पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा, मनीष मित्तल, जिला परिषद जिला प्रमुख डा. राकेश कुमार, जिला पार्षद देवेन्द्र यादव, जिला पार्षद शमशेर यादव, नगर परिषद चेयरपर्सन कमलेश सैनी, कोआपरेटिव सोसायटी डायरेक्टर राजेंद्र शर्मा, किरोस्ता देवी, सतीश कुमार, पृथ्वी सिंह, पंकज गौड़, दिलीप पाथेड़ा, कृष्ण ठेकेदार, अर्जुन लाल एडवोकेट, गोविंद भारद्वाज, दिनेश, विवेक, सतबीर उर्फ भैरो, व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष  गोपालशरण गर्ग, बिल्लू चेयरमैन, मलखान सिंह पूर्व सरपंच पाली अमित भारद्वाज, हेमंत शर्मा एडवोकेट, विजय गोस्वामी, कमल तिवारी ,प्रदीप अध्यक्ष खातीवास, डा. कृष्ण शर्मा अनावास, सतबीर यादव नौताना, सेवानिवृत डीजीएम महेंद्र खन्ना, मोहनलाल, मुकेश पल, छोटेलाल चेयरमैन, मनोज सेकवाल, प्रदीप चेयरमैन खातीवास, राजेश यादव पीआरओ सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

PM Narendra Modi की रैली को ‘ऐतिहासिक’ बनाने के लिए लगाई भाजपा नेताओं की ड्यूटी, मंत्री कृष्ण बेदी ने कैथल के कार्यकर्ताओं में भरा जोश

Yamuna Expressway के जीरो पॉइंट से पुलिस ने ‘हिरासत’ में लिए कई किसान नेता, प्रशासन ने करवाया धरना ‘ख़त्म’ 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT