होम / Haryana Weather: हरियाणा में छाएगी बदरी, झमाझम हो सकती है बारिश, कोहरे का भी कहर, ताजा Update

Haryana Weather: हरियाणा में छाएगी बदरी, झमाझम हो सकती है बारिश, कोहरे का भी कहर, ताजा Update

BY: • LAST UPDATED : December 6, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather: हरियाणा में जहाँ ठंड ने दस्तक दे दी है वहीं दूसरी तरफ अब आशंका जताई जा रही है कि झमाझम बारिश भी हो सकती है। दरअसल अब हरियाणा में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। वहीं अब मौसम विभाग ने प्रदेश में 7 से 8 दिसंबर को कोहरे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 7 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश के आसार हैं। जिससे हरियाणा में तापमान में और गिरावट आएगी।

  • हरियाणा में होगी बारिश
  • जानिए आने वाले दिनों का हाल

Kurukshetra University में तीन दिवसीय नौंवें अंतरराष्ट्रीय गीता सम्मेलन का हुआ शुभारंभ, राज्यपाल ने ‘इस काम’ के लिए किया युवाओं का आह्वान 

हरियाणा में होगी बारिश

दिसंबर का महीना आ गया है और ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि तेज बारिश के आसार हैं। हरियाणा में केवल एक बारिश हरियाणा को कश्मीर में बदल सकती है। दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 8 दिसंबर को हरियाणा के कुछ जिलों में हल्की बारिश के आसार है। वहीं इससे रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है। पहाड़ी हवाओं ने दो दिन से दिन में चल रही हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। इसकी वजह से दिन के तापमान में 1 डिग्री की कमी आई है। अब कुछ दिनों तक हरियाणा के तापमान में गिरावट आती रहेगी।

International Geeta Mahotsav Live Broadcast : अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2024 का इस बार देश के इन पांच राज्यों के 6 विश्व प्रसिद्ध मंदिरों से होगा लाइव प्रसारण 

जानिए आने वाले दिनों का हाल

अगर बात करें आने वाले दिनों के मौसम की तो मौसम विभाग के अनुसार अभी प्रदेश में मौसम खुश्क रहने के आसार है। वहीं पहाड़ों में रात से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हवा कि दिशा में बदलाव होने से बादल छान की संभावना बनी हुई है। इससे रात और दिन के तापमान में कमी आने के आसार है। हालांकि मौसम खुलने से और पहाड़ों की हवाओं से आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।

International Gita Festival-2024 का ‘पवित्र ग्रंथ गीता’ के महापूजन से हुआ आगाज, तंजानिया पवेलियन व राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का भी किया उद्घाटन 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT