India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat: हरियाणा से लगातार आगजनी के मामलों का सामने आना एक चिंता का विषय है। अकसर ऐसा होता है कि देर रात अचानक से किसी कारण से आग लग जाती है और बैठे बिठाए भारी नुक्सान हो जाता है। ऐसा ही हादसा देर रात पानीपत की धागा फैक्ट्री में हुआ। दरअसल, पानीपत में इसराना के बलाना गांव के पास एक धागा फैक्टरी है जहाँ देर रात अचानक से भीषण आग लग गई। वहीं इस भयंकर आग की चपेट में आकर दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई।
देर रात पानीपत की धागा फक्ट्री में लगी आग के कारण दो मजदूरों की झुलस कर मौत हो गई। इस घटना के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है। घायलों को पहले NC मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया गया। आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं है।
आग में दो मजदूर जिंदा जल गए वहीं तीन मजदूर झुलस गए।दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है। घायलों को पहले एनसी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया गया।