India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dr. Amit Kumar Agarwal IAS : सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ अमित कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को विभाग के महानिदेशक के एम पांडुरंग व अन्य उच्च अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा किया वह अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ पूर्व सांसद संजय भाटिया, भाजपा की प्रदेश महामंत्री डॉ अर्चना गुप्ता, मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक छाबड़ा, शहीद स्मारक स्थल अंबाला के निदेशक डॉ कुलदीप सैनी विभाग की अतिरिक्त निदेशक रणवीर सांगवान व आर एस गोदारा इत्यादि भी उपस्थित रहे।
डॉ अमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार पानीपत जिला में आ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने पानीपत में ही विगत 2015 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का आगाज किया था जिसके अभूतपूर्व परिणाम मिले थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर प्रदेश में लिंगानुपात में बहुत ज्यादा सुधार हुआ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबकी बार फिर महिलाओं के लिए एक सौगात देने जा रहे हैं और भारतीय जीवन बीमा निगम की एक बहुत बड़ी योजना देश भर में लागू होगी जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। डॉ अमित कुमार अग्रवाल ने इस मौके पर मुख्य मंच से लेकर मीडिया गैलरी और मीडिया सेंटर के साथ-साथ अति विशिष्ट और विशिष्ट व्यक्तियों के बैठने के स्थान को लेकर भी विचार विमर्श किया।