India News Haryana (इंडिया न्यूज), Wheel Chair Facility : परिवहन मंत्री अनिल विज ने गत दिनों पहले अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए थे कि सभी बस अड्डों पर यात्रियों को पूर्ण सुविधा मिले, जिसमें साफ-सफाई, दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की सुविधा और खराब और खटारा बसों को हटाने के आदेश भी दिए थे। इन आदेशों का असर अब गुरुग्राम में भी दिखने लगा है। शहर में परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। गुरुग्राम के बस अड्डे पर दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर रखी गई है और सफाई व्यवस्था का भी ध्यान रखा जा रहा है।
आपको बता दें कि अधिकारियों के साथ बैठक में परिवहन मंत्री अनिल विज ने निर्देश देते हुए कहा था कि प्रदेश में संचालित सभी बसों का निरीक्षण किया जाए और जो खराब या खस्ता अवस्था में पाई जाएं उनको तुरंत प्रभाव से सेवा से हटा दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा था कि दिव्यांगों के लिए सभी बस अड्डों पर व्हीलचेयर की सुविधा हो, ताकि दिव्यांग लोगों को यात्रा करने में कोई असुविधा न हो।
अनिल विज के इन निर्देशों का असर गुरुग्राम में अब दिखने लगा है। गुरुग्राम बस अड्डे के जीएम प्रदीप कुमार निरीक्षण करते और कर्मचारियों को हिदायत देते नजर आ रहे हैं। वह हर उस चीज का ध्यान रख रहे हैं जिसके बारे में परिवहन मंत्री अनिल विज ने निर्देश दिए थे।