होम / Wheel Chair Facility : गुरुग्राम के बस अड्डों पर दिव्यांगों के लिए उपलब्ध रहेगी व्हीलचेयर, अनिल विज ने बीते दिनों दिए थे आदेश

Wheel Chair Facility : गुरुग्राम के बस अड्डों पर दिव्यांगों के लिए उपलब्ध रहेगी व्हीलचेयर, अनिल विज ने बीते दिनों दिए थे आदेश

• LAST UPDATED : December 7, 2024
  • खटारा और खराब बसों को हटाया जाएगा, बस स्टैंड पर स्वच्छता को लेकर भी जागरूक हुए अधिकारी

  • परिवहन मंत्री के आदेशों का गुरुग्राम बस स्टैंड पर दिखा असर

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Wheel Chair Facility : परिवहन मंत्री अनिल विज ने गत दिनों पहले अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए थे कि सभी बस अड्डों पर यात्रियों को पूर्ण सुविधा मिले, जिसमें साफ-सफाई, दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की सुविधा और खराब और खटारा बसों को हटाने के आदेश भी दिए थे। इन आदेशों का असर अब गुरुग्राम में भी दिखने लगा है। शहर में परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। गुरुग्राम के बस अड्डे पर दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर रखी गई है और सफाई व्यवस्था का भी ध्यान रखा जा रहा है।

Wheel Chair Facility : दिव्यांग यात्रियों को नहीं आने देंगे परेशानी

आपको बता दें कि अधिकारियों के साथ बैठक में परिवहन मंत्री अनिल विज ने निर्देश देते हुए कहा था कि प्रदेश में संचालित सभी बसों का निरीक्षण किया जाए और जो खराब या खस्ता अवस्था में पाई जाएं उनको तुरंत प्रभाव से सेवा से हटा दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा था कि दिव्यांगों के लिए सभी बस अड्डों पर व्हीलचेयर की सुविधा हो, ताकि दिव्यांग लोगों को यात्रा करने में कोई असुविधा न हो।

International Gita Mahotsav : कश्मीर की 2 लाख 30 हजार रुपए कीमत की पश्मीना शॉल बनी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र, बनाने के लगता है एक साल का समय

अनिल विज के इन निर्देशों का असर गुरुग्राम में अब दिखने लगा है। गुरुग्राम बस अड्डे के जीएम प्रदीप कुमार निरीक्षण करते और कर्मचारियों को हिदायत देते नजर आ रहे हैं। वह हर उस चीज का ध्यान रख रहे हैं जिसके बारे में परिवहन मंत्री अनिल विज ने निर्देश दिए थे।

International Gita Festival-2024 का ‘पवित्र ग्रंथ गीता’ के महापूजन से हुआ आगाज, तंजानिया पवेलियन व राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का भी किया उद्घाटन