होम / Corona Cases In India Today कोरोना केसों में उतार-चढ़ाव जारी, आज आए 3,06,064 केस

Corona Cases In India Today कोरोना केसों में उतार-चढ़ाव जारी, आज आए 3,06,064 केस

• LAST UPDATED : January 24, 2022

Corona Cases In India Today

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

Corona Cases In India Today देशभर में कोरोना की पहली, दूसरी और अब तीसरी लहर चल रही है। देश में लगातार कोरोना (Corona) का ग्राफ घटता-बढ़ता नजर आ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में 3,06,064 केस मिले हैं। जोकि थोड़ी राहत की बात है। वहीं इस दौरान 439 कोरोना पीड़ितों की मौत (439 Death) भी हुई है। इसके अलावा 2,43495 मरीज कोरोना से ठीक होकर घ भी जा चुके हैं।

Status of Corona Virus in India
Status of Corona Virus in India

Also Read : Lata Mangeshkar health Condition भारत कोकिला लता के स्वास्थ्य में सुधार

सक्रिय केस साढ़े 22 लाख corona virus update in india

आज आए कोरोना मामलों के बाद देश में सक्रिय केसों का आंकड़ा बढ़ कर करीब साढ़े 22 लाख हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक देश में कल के मुकाबले आज करीब साढ़े 27 हजार कम मामले सामने आए हैं। वहीं पॉजिटिविटी दर भी बढ़कर 20.75 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जनता से आग्रह किया है कि कोरोना संक्रमण का ग्राफ कम जरूर हुआ है लेकिन अभी सावधानी बरतनी बहुत ही जरूरी है।

सक्रिय केसों में हुई बढ़ोतरी
सक्रिय केसों में हुई बढ़ोतरी

अभी तक देश में 162. 26  करोड़ लोगों को लग चुकी Vaccine

कोरोना की तीसरी लहर को मात देने के लिए देश में टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। अभी तक देश में 162 करोड़ 26 लाख लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया जा चुका है। वहीं किशोरों को भी टीका लगाने का काम निरंतर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अभी तक 93 करोड़ लोगों को पहली और करीब 68 करोड़ जनता को दूसरी डोज दी जा चुकी है।

Also Read: Snowfall On Hills बर्फबारी और बारिश से ठंड में इजाफा

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT