India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mission Buniyaad Super-100 : पानीपत के खंड मडलौडा के सरस्वती कॉलेज में मिशन बुनियाद के तहत सुपर हंड्रेड कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पंचायत व खनन मंत्री कॄष्णलाल पंवार व शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने शिरकत की। हरियाणा ने मंत्री भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पानीपत आगमन के कार्यक्रम में व्यवस्तता के चलते समय निकाल कर पहले पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार व कुछ समय के पश्चात शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा पहुंचे। मिशन बुनियाद कार्यक्रम में पहुंचने पर फूल माला से स्वागत किया गया।
कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने हरियाणा में वर्तमान शिक्षा प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के मार्ग दर्शन में आगे बढ़ा रहे है, जिससे शिक्षा का स्तर का विकास हो रहा है। खेलों पर भी हरियाणा व केंद्र की सरकार पूरा ध्यान रखे हुए है। गोल्ड मैडल विजेताओं के लिये हरियाणा की सरकार 6 करोड़, ब्रांज को 4 व सिल्वर विजेता को ढाई करोड़ की मदद राशि देकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रही है।
रियाणा की बात करें तो गोल्ड मैडल विजेता नीरज चोपड़ा खण्डरा व बांध से मनदीप दोनों ही इसराना विधानसभा से है। वहीं पानीपत में 9 दिसंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एलआईसी के प्रमोशन में महिलाओं को आगे बढ़ाने के कार्यक्रम को महिलाओं के विकास के लिये बड़ा कदम बताया। मंत्री कॄष्णलाल पंवार ने सरकारी स्कूल के अध्यापकों की मेहनत का जीकर करते हुए सिठाना स्कूल के परिणाम बारे बताया कक्षा में 41 बच्चे थे 41 बच्चों की मैरिट, जो शायद ऐसा पहला स्कूल होगा हम और हमारी सरकार ऐसे स्कूल के अध्यापकों को बधाई देते हैं।
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने शिक्षा प्रणाली बारे कहा कि हमारे स्कूल निजी स्कूलों से पीछे नहीं है उनसे आगे हैं। सरकारी स्कूलों में शिक्षक दूसरे स्कूलों से योग्य हैं। शिक्षा मंत्री ने शिक्षा के विकास व निजी स्कूलों व सरकारी स्कूलों पर अपने दोस्तों का उदाहरण देते हुए कहा कि मेरे दो दोस्त बैठे हुए आसपास में बात करते हुए कहने लगे आपके बच्चे क्या कर रहें है। दूसरे दोस्त ने कहा पढ़ रहे है कहां सरकारी स्कूल में।सरकारी स्कूल का नाम सुनते ही दोस्त ने जोर से सांस भरते हुए कहा सरकारी में, दोस्त ने कहा हां सरकारी में।
आगे बात बढ़ती रही दूसरे दोस्त ने कहा आपके बच्चे क्या कर रहे हैं। दोस्त ने एक निजी स्कूल का नाम लेते हुए कहा कि पढ़ करअब सरकारी नौकरी की तलाश में हैं। दूसरे दोस्त ने भी उसी के लहजे में सांस खींचते हुए कहा कि सरकारी नौकरी ? दोस्त ने कहा हां, किसी कम्पनी में क्यों नहीं करते जो पैसे भी ज्यादा देती है। पढ़ाई निजी स्कूल से नौकरी सरकारी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमने बुनियाद रखी है कि हमारे बच्चे मिशन बुनियाद कार्यक्रम के तहत शिक्षा प्राप्त कर अपना व देश का गौरव बढाए और भारत को विश्व गुरु बनाने में योगदान दें।
मिशन बुनियाद के कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने कहा हमने हरियाणा सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा चलाई गई अद्धभुत प्रणाली को बढ़ाने व प्रोतसाहन देने के लिये हरियाणा के मुख्यमंत्री मंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार का पूरा योगदान रहेगा। स्कूल के प्रिंसिपल व अध्यापकों व अभिभावकों से अनुरोध किया कि सरकारी स्कूलों में दाखिला करवाए। जिससे छात्र अच्छी शिक्षा प्राप्त कर देश को विश्व गुरु बनाने में भरपूर योगदान दे सकें। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा के किसी भी स्कूल को कोई समस्या आती है। सीधे मिले और कोई भी कमी नही रहनी चाहिए। कार्यक्रम में ड्राइंग के शिक्षक परवीन द्वारा मिशन बुनियाद सुपर -100 बनाई गई रंगोली को सराहा।