India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather Update: हरियाणा में जिस तरह से मौसम करवट ले रहा है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार ठंड कड़ाके की पड़ने जा रही है। वहीं इसे लेकर मौसम विभाग भी अलर्ट जारी कर चुका है। आपको बता दें, मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा, पंजाब और दिल्ली समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में कल बारिश की संभावना जताई जा रही है । वहीँ आने वाले 24 घंटों में हरियाणा समेत कई राज्यों में घना कोहरा छाया रहेगा।
हरियाणा में जहाँ एक तरफ घना कोहरा पड़ने की संभावना है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में हल्की बारिश की भी संभावना जताई जा रही है। वहीं आपको बता दें बारिश के होने से हरियाणा के तापमान में भारी गिरावट आएगी। पश्चिमी विक्षोभ के कारण हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं अगले दो-तीन दिनों में पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में गरज के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है।
जहाँ एक तरफ हरियाणा में ठंड तेज पड़ें के आसार हैं वहीं दूसरी तरफ कई राज्यों में भी स्थति ऐसी ही है। अगर बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहाँ भी अब ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है। कई जगहों पर तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है। लेकिन आने वाले दिनों में हालात और भी ज्यादा खराब हो सकते है। मौसम विभाग ने कल 9 दिसंबर को दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान जताया है, जिसके बाद सर्दी और बढ़ सकती है। इस दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रह सकता है। वहीं हिमाचल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी कोहरा छा सकता है। इसके अलावा तमिलनाडु में भारी बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।