होम / Sonipat Crime: जमीनी विवाद के चलते युवक ने चाचा पर किया जानलेवा हमला, हालत हुई गंभीर

Sonipat Crime: जमीनी विवाद के चलते युवक ने चाचा पर किया जानलेवा हमला, हालत हुई गंभीर

• LAST UPDATED : December 9, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Crime: हरियाणा से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमे जमीनी विवाद को लेकर परिवार के बीच जंग छिड़ गई है। दरअसल, सोनीपत में एक चाचा-भतीजे के रिश्ते में दरार आ गई और ये रिश्ता पूरी तरह से शर्मसार हो गया है। दरअसल, जमीन को लेकर युवक ने अपने चाचा पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति की हालत काफी गंभीर है और दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

  • जानिए पूरा मामला
  • जाते समय अन्य घरवालों को दी धमकी

Gurugram Hotel Bomb Threat : 5 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, मच गया हड़कंप

जानिए पूरा मामला

आपकी जानकारी के लिए बता दें, जटवाड़ा गांव के रहने वाला रामप्रकाश का बड़े भाई के साथ जमीन को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी दौरान 7 दिसंबर को रामप्रकाश किसी काम से बड़े भाई के लड़के सोनू उर्फ अजय के साथ गया हुआ था। वहीं देर रात तक जब रामप्रकाश घर नहीं लौटे तो परिवार वालों को चिंता हुई उसक बाद परिवार वाले तलाशी में जुट गए । जब फोन की लोकेशन चैक की तो सोनू की बैठक की दिखी। इसके बाद परिजन रात को साढ़े 11 बजे पिता की तलाश में सोनू की बैठक में पहुंचे। वहां पर उसके पिता की मोटरसाइकिल खड़ी थी। जैसे ही उन्होंने बैठक का दरवाजा खोला तो देखा कि रामप्रकाश फर्श पर गिरे थे। उनका गला किसी धारदार हथियार से काटा गया था। दरवाजा खुलते ही सोनू मौके का फायदा उठा कर भाग गया।

Haryana Farmers: खनौरी बॉर्डर पर अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत गंभीर, डॉक्टरों ने जताई चिंता

जाते समय अन्य घरवालों को दी धमकी

जब आरईओपी घटना स्थल से भाग रहा था तो जाते समय आरोपी ने कहा कि तुम दोनों भाइयों को भी जान से मार दूंगा। जटवाड़ा गांव के रहने वाले रामप्रकाश को उसके परिजनों ने इलाज के लिए सोनीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे मैक्स अस्पताल दिल्ली लेकर गए हैं। बता दें अभी भी व्यक्ति की हालत काफी नाजुक है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

अर्जुन के बाद मलाइका किसे कर रही हैं डेट!

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT